Apple का पहला Foldable iPhone आने वाला है। (सौ. AI)
Foldable iPhone Launch In India: Apple अगले साल अपना पहला Foldable iPhone लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लंबे समय से इस फोन को लेकर चर्चाएं तेज थीं और कुछ दिन पहले ही यह खबर सामने आई थी कि इसका मास प्रोडक्शन भारत में किया जा सकता है। अब Samsung ने इससे जुड़ी एक अहम जानकारी का खुलासा किया है, जिसने टेक वर्ल्ड में उत्सुकता और बढ़ा दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung डिस्प्ले के प्रमुख ली चोंग ने हाल ही में बताया कि उनकी कंपनी नॉर्थ अमेरिका के एक बड़े क्लाइंट के लिए OLED फोल्डेबल डिस्प्ले तैयार कर रही है। उन्होंने कहा, “Samsung शुरुआत में इस क्लाइंट को 8.6th जनरेशन का OLED डिस्प्ले देगी और इसका प्रोडक्शन अगले साल की तीसरी तिमाही में शुरू होगा।” क्योंकि Apple नॉर्थ अमेरिका की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है, इसलिए माना जा रहा है कि Samsung का यह प्रोजेक्ट सीधे तौर पर Apple के Foldable iPhone से जुड़ा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, Foldable iPhone का डिजाइन ऐसा होगा जैसे दो iPhone Air को साथ रख दिया गया हो। फोल्ड होने पर इसकी मोटाई करीब 11.2mm और अनफोल्ड होने पर केवल 5.6mm रहेगी। सूत्रों का कहना है कि Apple, Foldable iPhone लॉन्च से पहले iPhone Air को एक तरह के टेस्ट डिवाइस के रूप में देख रही है। यूजर्स के फीडबैक के आधार पर फाइनल मॉडल में जरूरी बदलाव किए जाएंगे।
ये भी पढ़े: Google Chrome और Gemini इंटीग्रेशन, आपकी प्राइवेसी पर मंडरा रहा बड़ा खतरा
Foldable iPhone में कुल चार कैमरे होंगे:
इसके अलावा यह फोन केवल E-Sim सपोर्ट करेगा। इसमें फिजिकल सिम स्लॉट नहीं दिया जाएगा। वहीं, सुरक्षा फीचर्स में बड़ा बदलाव करते हुए कंपनी Face ID की जगह Touch ID उपलब्ध कराएगी।
Apple का Foldable iPhone लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। अब Samsung के खुलासे ने इस डिवाइस की लॉन्चिंग को लेकर बाजार की हलचल और तेज कर दी है। टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि Foldable iPhone लॉन्च होने के बाद यह प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में एक नई क्रांति ला सकता है।