आलिया भट्ट का नवरात्रि अवतार
Alia Bhatt in Reverse Pallu Saree: नवरात्रि का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स भी दुर्गा पंडालों में मां के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। हाल ही में आलिया भट्ट का खूबसूरत ट्रेडिशनल अवतार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। आलिया बेटी राहा की मम्मी बनने के बाद से और भी ज्यादा ग्रेसफुल लगती हैं, और इस बार उनका नवरात्रि लुक फैंस का दिल जीत रहा है।
आलिया भट्ट ने इस मौके पर ग्रीन कलर की साड़ी पहनी, जिसे उन्होंने उल्टे पल्लू के साथ कैरी किया। उनका यह स्टाइल काफी यूनिक और ट्रेडिशनल लगा। साड़ी के साथ उन्होंने फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना और हाथों में चूड़ियां भी डालीं। मिनिमल मेकअप और मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल ने उनके लुक को और निखारा। आलिया भट्ट के पूरे लुक में सबसे ज्यादा आकर्षण उनकी माथे पर सजी बिंदी रही, जिसने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए।
आलिया भट्ट पंडाल में अकेली नहीं थीं। उनके साथ बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी नजर आईं। आलिया और रानी ने एक-दूसरे को गले लगाया और खुलकर बातें कीं। कैमरे के सामने आलिया और रानी ने कई पोज दिए, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। आलिया और रानी की बॉन्डिंग को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
आलिया भट्ट ने पंडाल में डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ भी पोज दिए। अयान और आलिया की जोड़ी को फिल्म ब्रह्मास्त्र में दर्शक पहले भी पसंद कर चुके हैं। दुर्गा पूजा के इस मौके पर अयान और आलिया की मुलाकात ने फैंस को फिर से उनकी ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री की याद दिला दी।
ये भी पढ़ें- द पिरामिड स्कीम की शूटिंग शुरू, रणवीर शौरी संग नजर आएंगे शेखर सुमन
सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट के इस नवरात्रि लुक की जमकर तारीफ हो रही है। फैंस का कहना है कि राहा की मम्मी बनने के बाद से आलिया की पर्सनैलिटी और भी निखर गई है। उनका यह ट्रेडिशनल लुक और सादगी लोगों को खूब भा रही है। आलिया का यह अवतार त्योहारी सीजन के लिए एकदम परफेक्ट इंस्पिरेशन माना जा रहा है।