WhatsApp का नया फीचर जो है खास। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: WhatsApp उपयोगकर्ताओं के लिए एक बड़ा बदलाव सामने आया है। एंड्रॉइड के लिए WhatsApp बीटा वर्जन 2.25.14.15 के साथ, कंपनी एक नई फीचर की टेस्टिंग कर रही है जिसमें ब्रॉडकास्ट मैसेज भेजने की संख्या हर महीने सीमित कर दी जाएगी।
नई सुविधा के तहत WhatsApp एक मासिक ब्रॉडकास्ट सीमा लागू कर रहा है, जहां यूज़र्स अधिकतम 35 ब्रॉडकास्ट मैसेज प्रति माह ही भेज सकेंगे। हालांकि, यह संख्या यूज़र के अकाउंट टाइप, क्षेत्र या अन्य अज्ञात मानदंडों पर आधारित होकर अलग-अलग भी हो सकती है।
बीटा टेस्टर्स को ऐप की सेटिंग्स में एक नया सेक्शन देखने को मिल रहा है, जहां ब्रॉडकास्ट लिस्ट की निगरानी और प्रबंधन आसानी से किया जा सकता है। यह सेक्शन अब “चैट टैब” के ओवरफ़्लो मेन्यू के बजाय सीधे सेटिंग्स में उपलब्ध होगा। यहां यूज़र्स यह देख सकेंगे कि उन्होंने इस महीने कितने ब्रॉडकास्ट मैसेज भेजे हैं और कितने शेष हैं।
WhatsApp का उद्देश्य इस सीमा के ज़रिए ब्रॉडकास्ट सुविधा के दुरुपयोग को रोकना और ज्यादा जिम्मेदारी के साथ इसका उपयोग सुनिश्चित करना है। इससे यूज़र्स अधिक चयनात्मक और उद्देश्यपूर्ण होकर मैसेज भेजेंगे, जिससे प्लेटफॉर्म पर संवाद की गुणवत्ता बनी रहेगी।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
WhatsApp एक नई योजना के तहत बिजनेस यूज़र्स को अतिरिक्त ब्रॉडकास्ट लिमिट बढ़ाने का विकल्प भी देगा। इसके लिए वे सब्सक्रिप्शन प्लान का उपयोग कर सकेंगे। हालांकि कंपनी चाहती है कि यूज़र्स स्टेटस अपडेट्स और WhatsApp चैनल्स जैसे विकल्पों का अधिक इस्तेमाल करें जो अधिक आधुनिक और स्केलेबल हैं।