
कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़
BMC Election News In Hindi: आगामी बीएमसी चुनाव को देखते हुए प्रमुख राजनीतिक दलों में गरमा गर्मी शुरू हो गई है। आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।
कांग्रेस ने एक बार फिर बीएमसी को लूटने का आरोप महायुति सरकार पर लगाया है और कहा है कि महानगरपालिका की लगभग 12 हजार करोड़ रुपये की फिक्स डिपॉजिट राशि पर बीजेपी महायुति ने डाका डाला है।
मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद वर्षा एकनाथ गायकवाड़ ने बीजेपी महायुति पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि विकास के नाम पर मुंबईकरों के पैसों की खुली लूट की जा रही है। सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल में मुंबई महानगरपालिका ने बैंकों में करीब 90 हजार करोड़ रुपये की फिक्स डिपॉजिट रखी थी।
सांसद गायकवाड़ ने सवाल उठाया कि स्वास्थ्य विभाग का बजट आखिर कहां जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर में स्वच्छ पेयजल की समस्या बनी हुई है, सड़कों की हालत बदतर है और जगह-जगह खुदाई के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है।
छह महीने में मुंबई को गड्ढामुक्त करने का वादा भी पूरा नहीं हुआ। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महानगरपालिका के स्कूलों को निजी संस्थाओं को सौंधा जा रहा है और पूरे प्रशासन पर ठेकेदारों व बिल्डरों का वर्चस्व है।
74 हजार करोड रुपये के बजट के बावजूद आम मुंबईकरों को कोई लाभ नहीं मिल रहा। गायकवाड़ ने चेतावनी दी कि यदि कांग्रेस मनपा में सत्ता में आती है तो इस पूरे मामले की गहन जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें :- Ladki Bahin: 31 दिसंबर की डेडलाइन भारी पड़ी, लाखों महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ
वहीं कांग्रेस ने उत्तर भारतीयों के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है। जिसमें फेरीवालों के लिए पारदर्शी टाउन वेडिंग कमेटी चुनाव, सभी पात्र विक्रेताओं को डिजिटल लाइसेंस देने, ऑटो-टैक्सी चालकों के कल्याण के लिए सीएनजी स्टेशनों पर विश्राम केंद्र और निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सुविधा शुरू करने का वादा किया गया है।






