
WhatsApp Group (Source. Freepik)
WhatsApp Group Chat Update: मैसेजिंग ऐप WhatsApp लगातार ऐसे नए फीचर्स पेश कर रहा है, जो यूजर्स के अनुभव को पहले से ज्यादा आसान और स्मार्ट बना दें। नए साल से पहले स्टिकर्स, आने वाला स्टेटस इमेज एडिटर और कई छोटे अपडेट्स के बाद अब WhatsApp ने एक ऐसा फीचर पेश किया है, जो खासतौर पर बड़े WhatsApp ग्रुप्स में होने वाली सबसे बड़ी समस्या को दूर कर देगा। iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किए गए इस नए फीचर का नाम है Contact Info Page फीचर, जिसे Member Tag फीचर के तौर पर भी देखा जा रहा है।
WhatsApp के आने वाले और टेस्टिंग में चल रहे फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक, यह फीचर ग्रुप चैट करने वाले यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। अक्सर ऑफिस, सोसायटी या संस्थानों के बड़े WhatsApp ग्रुप्स में यह समझना मुश्किल हो जाता है कि कौन व्यक्ति किस भूमिका में है। इसी परेशानी को खत्म करने के लिए WhatsApp ने अब कस्टमाइजेबल मेंबर टैग की सुविधा दी है। इस फीचर के जरिए ग्रुप मेंबर्स अपने नाम के साथ एक खास टैग या लेबल जोड़ सकते हैं, जो उनकी जिम्मेदारी या रोल को साफ-साफ बताता है।
मान लीजिए आप किसी ऑफिस के WhatsApp ग्रुप का हिस्सा हैं। इस नए फीचर के तहत आप अपने नाम के आगे Team Leader, Moderator, Coordinator, Content Manager जैसे टैग जोड़ सकते हैं। जैसे ही आप ग्रुप में कोई मैसेज भेजेंगे, बाकी सभी मेंबर्स को तुरंत समझ आ जाएगा कि मैसेज भेजने वाला व्यक्ति कौन है और उसकी भूमिका क्या है। इससे अनावश्यक सवाल-जवाब और बार-बार पहचान पूछने की जरूरत खत्म हो जाएगी।
ये भी पढ़े: Dhurandhar के गाने पर ह्यूमनॉइड रोबोट का धमाकेदार डांस, टेक्नोलॉजी और एंटरटेनमेंट का अनोखा संगम
इस फीचर की सबसे बड़ी ताकत यह है कि किसी खास समस्या के लिए किससे संपर्क करना है, यह तुरंत तय किया जा सकता है। सैकड़ों सदस्यों वाले WhatsApp ग्रुप्स में सही व्यक्ति तक पहुंचने में जो समय लगता था, वह अब बच जाएगा। स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, सोसायटी और कॉरपोरेट ग्रुप्स के लिए यह फीचर किसी वरदान से कम नहीं माना जा रहा है।
फिलहाल यह नया फीचर WhatsApp iOS वर्जन 25.37.74 के लिए रोलआउट किया जा रहा है। iPhone यूजर्स ऐप स्टोर से WhatsApp अपडेट कर इस फीचर का फायदा उठा सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले समय में इसे Android यूजर्स के लिए भी जारी किया जा सकता है।






