
राज ठाकरे (सौजन्य-IANS)
Mumbai News In Hindi: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की मनपा चुनावी तस्वीर भले ही नामांकन वापसी के बाद साफ हो गई हो, लेकिन अलग-अलग राजनीतिक दलों से नाराज पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का दूसरे दलों में प्रवेश राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित कर रहा है।
राज ठाकरे के गढ़ माने जाने वाले बांद्रा कलानगर में मनसे के 11 पदाधिकारियों ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। वहीं, गोरेगांव में प्रभाग भाजपा को दिए जाने से नाराज करीब 200 पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को सामूहिक इस्तीफे भेजे हैं।
नवी मुंबई में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है, जहां कांग्रेस-राकांपा में सेंध लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने शिंदे सेना में प्रवेश किया है। राज ठाकरे के गढ़ बांद्रा कलानगर में मुंबई महानगरपालिका चुनाव के दौरान मनसे के 11 संस्थापक पदाधिकारियों ने सदस्यता से इस्तीफा देकर पार्टी को बड़ा झटका दिया है।
इन इस्तीफों के चलते ठाकरे बंधुओं को दो या उससे अधिक वाडों में नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। बांद्रा के प्रभाग क्रमांक 97 और 98 से जुड़े मनसे के 11 प्रमुख पदाधिकारियों ने अपने पदों से इस्तीफा दिया है।
ठाकरे बंधुओं के बीच हुए सीट बंटवारे में इन दोनों में से एक प्रभाग ठाकरे गुट के हिस्से में गया है। यहां ‘तुतारी’ चिन्ह पर उम्मीदवार खड़ा किए जाने से मनसे कार्यकर्ता नाराज हो गए। इसी नाराजगी के चलते पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया। मनसे की स्थापना से ही पार्टी के प्रति निष्ठावान रहे इन कार्यकर्ताओं के अचानक सामूहिक इस्तीफे से मनसे खेमे में खलबली मच गई है।
नांदेड़ जिले के कुछ हिस्सों में किसानों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अपने खून से एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने प्रस्तावित नागपुर-गोवा शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे को या तो रद्द करने या उन्हें सामूहिक रूप से मरने की अनुमति देने की मांग की है।
ये भी पढ़ें :- Ladki Bahin: 31 दिसंबर की डेडलाइन भारी पड़ी, लाखों महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ
बांद्रा के प्रभाग क्रमांक 97 और 90 में उम्मीदवार चयन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। यहां ठाकरे गुट के उम्मीदवार बाला चव्हाण ‘मशाल’ चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे है। जबकि मनसे की ओर से दीप्ती काते की उम्मीदवार बनाया गया है।
आरोप है कि ठाकरे बहुओं की आपसी समझ के बावजूद इन प्रभागों में मनसे के इच्छुवा उम्मीदवारों की अनदेखी की गई। इसी वजह से नाराज पदाधिकारियों ने एक पत्र के माध्यम से राज ठाकरे को अपने इस्तीफा सौंप दिए है।






