Telegram पर अब 200 लोगों को कर पाएगे वीडियो कॉल। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: पॉपुलर मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम ने अपने यूजर्स के लिए एक क्रांतिकारी वीडियो कॉलिंग फीचर पेश किया है, जिससे यह प्लेटफॉर्म अब केवल चैटिंग नहीं बल्कि ग्रुप वीडियो कॉलिंग के लिए भी बड़ी कंपनियों को टक्कर देने को तैयार है। अब टेलीग्राम पर एक समय में 200 लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग संभव हो गई है। यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त और पूरी तरह से सुरक्षित होगी।
टेलीग्राम का नया ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर अब Google Meet और Microsoft Teams जैसे प्लेटफॉर्म्स को सीधी चुनौती दे रहा है। जहां इन प्लेटफॉर्म्स पर यूजर लिमिट होती है, वहीं टेलीग्राम अब 200 लोगों को जोड़ने की सुविधा दे रहा है – वो भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ, जिससे आपकी बातचीत पूरी तरह गोपनीय और सुरक्षित रहती है।
टेलीग्राम ने साल 2021 में ग्रुप कॉलिंग की शुरुआत की थी, लेकिन अब इस फीचर को अधिक स्मार्ट और सुरक्षित बना दिया गया है।
यूजर्स की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए टेलीग्राम ने एक अनूठा तरीका पेश किया है। “जब आप कॉल पर होंगे, तो स्क्रीन पर चार इमोजी दिखाई देंगे। कॉल से जुड़े हर व्यक्ति को वही इमोजी दिखेंगे। अगर ये इमोजी मैच करते हैं, तो आपकी कॉल 100% सिक्योर है।”
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
टेलीग्राम का दावा है कि उसकी सिक्योरिटी पिछले 10 वर्षों में कभी हैक नहीं की जा सकी है। इतना ही नहीं, कंपनी ने इसे हैक करने वाले को $100,000 (लगभग 84 लाख रुपये) का इनाम देने की घोषणा की है, जो इसकी तकनीक की मजबूती को दर्शाता है।
टेलीग्राम ने अपने बिजनेस प्रीमियम यूजर्स के लिए नए AI टूल्स भी लॉन्च किए हैं, जिनकी मदद से यूजर इंटरफेस और अनुभव पहले से कहीं बेहतर हो जाएगा।