CMF में क्या कुछ होगा। (सौ. X)
Nothing Smartphone CMF India Launch: लंदन की स्मार्टफोन कंपनी Nothing ने अपने बजट-फ्रेंडली सब-ब्रैंड CMF को अब एक स्वतंत्र भारतीय सहायक कंपनी के रूप में स्थापित करने का ऐलान किया है। नथिंग ने भारत को न सिर्फ़ प्रोडक्शन बल्कि ऑपरेशंस और रिसर्च का भी वैश्विक केंद्र चुना है। इसके लिए कंपनी ने भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता Optiemus Infracom के साथ जॉइंट वेंचर किया है। इस साझेदारी के बाद नथिंग और सीएमएफ के प्रोडक्ट्स का उत्पादन और निर्यात अब भारत से होगा।
Nothing और Optiemus Infracom इस जॉइंट वेंचर के तहत 10 करोड़ डॉलर (करीब 887.77 करोड़ रुपये) का निवेश करेंगे। इस निवेश से अगले तीन वर्षों में भारत में 1800 से ज्यादा नई नौकरियां पैदा होंगी। इससे रोजगार के अवसरों में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और भारत की तकनीकी क्षमता को भी मजबूती मिलेगी।
Nothing के सीईओ Carl Pei ने X (पूर्व ट्विटर) पर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री आश्विनी वैष्णव से हुई मुलाकात की तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा, “Had the honor of meeting Minister Shri @AshwiniVaishnaw – the driving force behind Make in India and the country’s thriving tech ecosystem. There is no doubt; India will play a key role in shaping the future of the global smartphone industry.”
Had the honor of meeting Minister Shri @AshwiniVaishnaw – the driving force behind Make in India and the country’s thriving tech ecosystem. There is no doubt; India will play a key role in shaping the future of the global smartphone industry. We discussed our journey with… pic.twitter.com/M1Gyzet6Qg — Carl Pei (@getpeid) September 25, 2025
कार्ल पाई ने बताया कि चर्चा भारत में नथिंग और CMF के विस्तार पर केंद्रित रही। उन्होंने भारत को स्मार्टफोन उद्योग के भविष्य को आकार देने वाला अहम बाज़ार बताया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, नथिंग भारत में अब तक 200 मिलियन डॉलर (लगभग 1775 करोड़ रुपये) से अधिक का निवेश कर चुकी है। यह कंपनी की विकास रणनीति में भारत के बढ़ते महत्व को दर्शाता है।
साल 2023 में लॉन्च हुआ CMF ब्रांड बजट स्मार्टफोन और वियरेबल्स सेगमेंट में तेजी से लोकप्रिय हुआ। कंपनी के 200 डॉलर से कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स ने मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बनाई। IDC की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 की दूसरी तिमाही में भारत में बिकने वाले 42% से ज्यादा स्मार्टफोन्स 100-200 डॉलर की प्राइस रेंज में थे। यही वजह है कि नथिंग का यह कदम कंपनी को भारतीय बाज़ार में और मजबूत स्थिति दिलाने में सहायक होगा।
ये भी पढ़े: Cyber Fraud में नया जाल, नकली कैप्चा पेज से बढ़ा खतरा
नथिंग और Optiemus Infracom का यह जॉइंट वेंचर न सिर्फ़ भारत में रोजगार और मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देगा, बल्कि CMF को भारत से निकलने वाला पहला ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड बनाने में भी अहम भूमिका निभाएगा। यह फैसला भारत की तकनीकी क्षमता और वैश्विक स्मार्टफोन उद्योग में उसकी बढ़ती ताकत का सबूत है।