
रिमोट रोबोटिक सर्जरी (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल ने चिकित्सा क्षेत्र में नया इतिहास रच दिया है। अस्पताल ने भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय रिमोट रोबोटिक सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम देकर देश को ग्लोबल मेडिकल मैप पर एक नई पहचान दिलाई है।
इस अभूतपूर्व सर्जरी में मरीज मुंबई में मौजूद थे, जबकि वरिष्ठ सर्जन डॉ. टी. बी. युवराजा करीब 5,000 किलोमीटर दूर चीन के शंघाई शहर से ऑपरेशन को रिमोटली संचालित कर रहे थे। यह भारत में पहली बार हुआ है जब सीमा पार बैठकर किसी सर्जन ने जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक पूरा किया।
यह सर्जरी केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की आधिकारिक मंजूरी के बाद की गई। इसमें ‘तौमाई’ रिमोट रोबोटिक सर्जरी सिस्टम का भारत में पहली बार सीमा-पार नैदानिक उपयोग किया गया।
दो मरीजों पर अत्यंत जटिल यूरोलॉजिकल प्रक्रियाएं की गईं, जिनमें रेडिकल प्रोस्टेटेक्टॉमी और पार्शियल नेफ्रेक्टॉमी शामिल थीं। दोनों सर्जरी सफल रहीं और मरीजों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
इस ऐतिहासिक सर्जरी को संभव बनाने में हाई-स्पीड डेटा कनेक्टिविटी और अत्याधुनिक साइबर सुरक्षा तकनीक की महत्वपूर्ण भूमिका रही। महज 132 मिलीसेकंड की अल्ट्रा-लो बायडायरेक्शनल लेटेंसी के साथ रियल-टाइम कंट्रोल सुनिश्चित किया गया।
अल्ट्रा-लो लेटेंसी के कारण सर्जिकल मूवमेंट्स उतने ही सटीक रहे, जितने ऑन-साइट सर्जरी के दौरान होते हैं। इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि लंबी दूरी से की जाने वाली शल्य चिकित्सा न केवल सुरक्षित है, बल्कि पूरी तरह विश्वसनीय भी है।
ये भी पढ़ें :- Mahayuti में तकरार के संकेत? बावनकुले की अजित पवार को सार्वजनिक नसीहत
चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि यह उपलब्धि भविष्य में दूरदराज और संसाधन-विहीन क्षेत्रों तक विशेषज्ञ सर्जरी पहुंचाने में क्रांतिकारी साबित होगी और भारत को मेडिकल टेक्नोलॉजी में अग्रणी बनाएगी।






