Cyber Fraud का नया तरीका। (सौ. AI)
Fake Captcha Scam: डिजिटल दुनिया में साइबर अपराधी लगातार अपने तरीकों को और चालाक बना रहे हैं। अब वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सहारा लेकर ऐसे फंदे बुन रहे हैं जिनमें साधारण-सा दिखने वाला “I’m Not a Robot” कैप्चा भी धोखाधड़ी का हिस्सा बन चुका है। हालिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि जनवरी 2025 से स्कैमर्स Lovable, Netlify और Vercel जैसे मुफ्त वेबसाइट बिल्डिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर नकली कैप्चा पेज बना रहे हैं। अगस्त तक इनसे कई लोग शिकार हो चुके हैं।
साइबर विशेषज्ञों के अनुसार, स्कैमर्स सबसे पहले यूजर्स को फर्जी ईमेल भेजते हैं। इनमें पासवर्ड रीसेट, डिलीवरी एड्रेस बदलने या जरूरी अपडेट का बहाना बनाकर लिंक दिया जाता है। जैसे ही कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करता है, वह सीधे एक ऐसे पेज पर पहुंचता है जो देखने में असली कैप्चा जैसा प्रतीत होता है। जब व्यक्ति “I’m Not a Robot” पर क्लिक करता है, तो उसे तुरंत फिशिंग फॉर्म पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है। इस फॉर्म में पासवर्ड, OTP और अन्य निजी जानकारी मांगी जाती है।
रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि स्कैमर्स अब AI और वाइब कोडिंग जैसी उन्नत तकनीकों का उपयोग कर बेहद कम समय में नकली वेबसाइट्स तैयार कर रहे हैं। खासकर Netlify और Vercel जैसे प्लेटफॉर्म पर बनाए गए ये फर्जी पेज इतने वास्तविक लगते हैं कि आम यूजर्स आसानी से धोखे में आ जाते हैं।
साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब साधारण दिखने वाला कैप्चा भी इसमें शामिल हो चुका है। ऐसे में यूजर्स को सतर्क रहना बेहद जरूरी है। जागरूकता और सावधानी ही साइबर अपराधियों से बचने का सबसे मजबूत हथियार है।