
NuraLogix (Source. AI)
AI Health Technology Smart Mirror: घर में लगा साधारण सा शीशा अगर आपकी सेहत के बारे में बताने लगे, तो यह किसी साइंस फिक्शन फिल्म जैसा लगेगा। लेकिन CES 2026 में यह कल्पना हकीकत बन चुकी है। डिजिटल हेल्थ टेक कंपनी NuraLogix ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2026 के दौरान एक बेहद अनोखा और हाई-टेक प्रोडक्ट पेश किया है, जिसका नाम Longevity Mirror रखा गया है। यह स्मार्ट मिरर सिर्फ चेहरे को देखकर आपकी हेल्थ से जुड़ी अहम जानकारी देने का दावा करता है।
CES 2026 के दौरान NuraLogix ने एक खास डेमो स्पेस तैयार किया, जहां Longevity Mirror को लाइव टेस्ट किया गया। इस डेमो में कोई भी व्यक्ति मिरर के सामने खड़ा होकर अपनी हेल्थ से जुड़ी जानकारियां चेक कर सकता है। यह अनुभव किसी आम शीशे से बिल्कुल अलग है, क्योंकि यहां आईना सिर्फ चेहरा नहीं दिखाता, बल्कि शरीर के अंदर चल रही हेल्थ कंडीशन को भी रीड करता है।
Longevity Mirror की सबसे बड़ी खासियत इसकी AI टेक्नोलॉजी है। मिरर यूजर का सिर्फ 30 सेकेंड का वीडियो रिकॉर्ड करता है और फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से उसे एनालाइज करता है। कंपनी का दावा है कि इस प्रक्रिया के जरिए ब्लड फ्लो, हार्ट से जुड़ी एक्टिविटी और अन्य फिजियोलॉजिकल संकेतों को पहचाना जाता है। इस डिवाइस को भविष्य में घर बैठे इस्तेमाल किया जा सकेगा।
NuraLogix इससे पहले CES 2025 में Anura Magic Mirror पेश कर चुकी है, जो हेल्थ इनसाइट्स देता था। हालांकि वह डिवाइस आम उपभोक्ताओं के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हो पाया था। लेकिन इस बार कंपनी ने साफ कर दिया है कि Longevity Mirror को कंज्यूमर यूज के लिए सेल किया जाएगा, ताकि आम लोग भी अपनी सेहत को बेहतर तरीके से समझ सकें।
NuraLogix के पास खुद की पेटेंट ट्रांसडर्मल ऑप्टिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी है। इस टेक्नोलॉजी के तहत सेल्फी वीडियो को स्कैन कर स्किन के नीचे ब्लड फ्लो और अन्य संकेतों का विश्लेषण किया जाता है। सिर्फ आधे मिनट में यूजर को लाइफस्टाइल और फिजियोलॉजिकल डिटेल्स मिल जाती हैं, जो आम तौर पर मेडिकल टेस्ट के जरिए पता चलती हैं।
ये भी पढ़े: पीरियड्स में ज्यादा ब्लीडिंग से परेशान हैं? यह नई तकनीक बिना दवा ब्लीडिंग करेंगी कम
Longevity Mirror सिर्फ हेल्थ डेटा दिखाने तक सीमित नहीं है। इसमें AI हेल्थ असिस्टेंट फीचर भी दिया गया है, जो यूजर की रिपोर्ट को समझकर पर्सनलाइज्ड सुझाव देता है। यह नींद, फिजिकल एक्टिविटी, स्ट्रेस और डेली रूटीन से जुड़ी ऐसी सलाह देता है, जिससे यूजर अपनी हेल्थ को धीरे-धीरे बेहतर बना सके।






