
Apple iPhone 17 (Source. Design)
Apple Records Earnings: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Apple ने हालिया तिमाही में कमाई के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कंपनी ने 143.8 अरब डॉलर का रेवेन्यू दर्ज किया है, जो पिछले साल की तुलना में 15.68 प्रतिशत ज्यादा है। यही नहीं, Apple का नेट प्रॉफिट 42.1 अरब डॉलर तक पहुंच गया है, जिसमें 15.97 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। यह आंकड़े साफ तौर पर दिखाते हैं कि कंपनी की पकड़ ग्लोबल मार्केट में पहले से और मजबूत हुई है।
Apple की इस तिमाही की सबसे बड़ी उपलब्धि रही प्रति शेयर कमाई (EPS)। कंपनी की कमाई प्रति शेयर 2.84 डॉलर तक पहुंच गई है, जो पिछले साल की तुलना में करीब 19 प्रतिशत ज्यादा है। यह Apple की ऑल टाइम हाई क्वार्टरली अर्निंग मानी जा रही है, जिसने निवेशकों का भरोसा और मजबूत कर दिया है।
अर्निंग्स कॉल के दौरान Apple के CEO टिम कुक ने बताया कि कंपनी ने अमेरिका, यूरोप, जापान और एशिया-पैसिफिक जैसे बड़े बाजारों में रिकॉर्ड रेवेन्यू दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि लगभग सभी प्रमुख क्षेत्रों में Apple को शानदार ग्रोथ मिली है, जो कंपनी की मजबूत रणनीति को दर्शाता है।
टिम कुक ने साफ किया कि इमर्जिंग मार्केट्स में Apple की रफ्तार आगे भी बनी रहेगी और इसमें भारत की भूमिका बेहद अहम है। उन्होंने बताया कि भारत में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ डबल डिजिट में रही है, जो Apple के लिए एक बड़ा संकेत है। कंपनी ने हाल ही में भारत में अपना पांचवां रिटेल स्टोर खोला है। पिछले साल दिसंबर में नोएडा में स्टोर लॉन्च करने के बाद अब Apple मुंबई में एक और स्टोर खोलने पर भी विचार कर रही है।
Apple का प्रोडक्ट रेवेन्यू 113.7 अरब डॉलर तक पहुंच गया है, जो साल-दर-साल 16 प्रतिशत की बढ़त को दिखाता है। यह भी कंपनी का अब तक का सबसे ज्यादा प्रोडक्ट रेवेन्यू है। इसके साथ ही Apple के एक्टिव डिवाइसेस की संख्या भी ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुकी है।
ये भी पढ़े: मोबाइल में है ये ऐप तो तुरंत हटाएं, सरकार ने Wingo पर की बड़ी कार्रवाई, चुपके से खाली कर रहा था अकाउंट
कंपनी की इस बंपर कमाई के पीछे सबसे बड़ा कारण iPhone 17 और अन्य मॉडल्स की जबरदस्त डिमांड रही। iPhone से होने वाला रेवेन्यू पिछले साल के मुकाबले 23 प्रतिशत बढ़कर 85.3 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। खासतौर पर 2026 की पहली तिमाही Apple के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुई है।
इन आंकड़ों से साफ है कि Apple न सिर्फ प्रीमियम सेगमेंट में मजबूत है, बल्कि भारत जैसे उभरते बाजारों के भरोसे आने वाले समय में और बड़ी छलांग लगाने की तैयारी में है।






