
Wingo (Source. AI)
Government Action Against Cyber Fraud: केंद्र सरकार ने एंड्रॉयड यूजर्स को निशाना बनाने वाले खतरनाक ऐप Wingo के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यह ऐप बिना यूजर्स की जानकारी के मोबाइल से धोखाधड़ी वाले SMS भेज रहा था, जिससे साइबर फ्रॉड का पूरा नेटवर्क सक्रिय था। सरकार ने इस ऐप से जुड़े डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑनलाइन चैनलों को ब्लॉक कर दिया है और आम लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की गई है।
Wingo ऐप को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने तुरंत एक्शन लिया। अधिकारियों के मुताबिक, यह ऐप यूजर्स को “जल्दी पैसे कमाने” का लालच देता था, जबकि पर्दे के पीछे उनके मोबाइल डेटा और डिवाइस का गलत इस्तेमाल कर रहा था। ऐप की गतिविधियां इतनी चुपचाप चल रही थीं कि यूजर्स को भनक तक नहीं लगती थी कि उनके नाम से फ्रॉड SMS भेजे जा रहे हैं।
सरकारी कार्रवाई के तहत Wingo ऐप से जुड़े कमांड और कंट्रोल सर्वर को जियो-ब्लॉक कर दिया गया है। इसके साथ ही, इस स्कैम नेटवर्क से जुड़े 4 टेलीग्राम चैनल्स को भी बंद किया गया, जिनमें करीब 1.53 लाख यूजर्स जुड़े थे। इतना ही नहीं, YouTube पर मौजूद 53 से ज्यादा वीडियो को भी हटाया गया है, जिनके ज़रिए इस ऐप का प्रचार किया जा रहा था।
अधिकारियों के अनुसार, Wingo यूजर्स को कम समय में ज्यादा कमाई और बड़े रिटर्न का भरोसा दिलाता था। शुरुआत में छोटे-छोटे टास्क या इन्वेस्टमेंट के नाम पर पैसे जमा करवाए जाते थे। जैसे ही रकम बढ़ती, ऐप अचानक बंद हो जाता था या यूजर का अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाता था। पेमेंट के लिए सुरक्षित बैंकिंग सिस्टम की जगह UPI और पर्सनल वॉलेट का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिससे लेन-देन को ट्रैक करना मुश्किल हो जाता था।
ये भी पढ़े: बजट 2026 में सस्ता होगा मोबाइल और गाड़ी? टेक और ऑटो सेक्टर से आम आदमी को क्या राहत मिल सकती है
Wingo ऐप यूजर्स से कॉन्टैक्ट लिस्ट, गैलरी और लोकेशन जैसी संवेदनशील जानकारियों की अनुमति मांगता था। इससे न सिर्फ पैसों की ठगी हो रही थी, बल्कि पर्सनल डेटा चोरी का भी गंभीर खतरा बना हुआ था। सरकार ने साफ कहा है कि ऐसे ऐप्स से दूरी बनाना ही सबसे सुरक्षित रास्ता है।
अगर आपके फोन में Wingo या इससे जुड़ा कोई भी संदिग्ध ऐप है, तो उसे तुरंत डिलीट करें और किसी भी लालच में आकर अपनी निजी जानकारी साझा न करें।






