
Apple CEO Tim Cook (Source. X)
Will Tim Cook step down as CEO this year?: दुनिया की सबसे कीमती टेक कंपनियों में शामिल Apple को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के मौजूदा CEO Tim Cook इस साल अपना पद छोड़ सकते हैं। पिछले कई हफ्तों से ऐसी चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन अब ताजा जानकारी यह है कि कुक ने खुद Apple की सीनियर लीडरशिप को अपने फैसले के बारे में बता दिया है।
हालांकि राहत की बात यह है कि टिम कुक पूरी तरह Apple से अलग नहीं होंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, वे CEO पद छोड़ने के बाद भी नई भूमिका में कंपनी के साथ जुड़े रहेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि टिम कुक ने कंपनी के शीर्ष अधिकारियों को साफ कर दिया है कि वे अब अपना वर्कलोड कम करना चाहते हैं। उन्होंने यह बात अगले महीने होने वाली शेयरहोल्डर मीटिंग से पहले स्पष्ट कर दी है, ताकि किसी तरह का भ्रम न रहे।
बताया जा रहा है कि CEO पद छोड़ने के बाद कुक Apple के चेयरमैन के तौर पर कंपनी में बने रहेंगे। गौरतलब है कि टिम कुक ने साल 2011 में स्टीव जॉब्स के बाद Apple की कमान संभाली थी। उनके नेतृत्व में Apple की वैल्यूएशन करीब 350 बिलियन डॉलर से बढ़कर 4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
Tim Cook के संभावित उत्तराधिकारी के तौर पर जॉन टर्नस का नाम सबसे आगे चल रहा है। जॉन टर्नस इस समय Apple में हार्डवेयर इंजीनियरिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं। जैसे ही कुक के पद छोड़ने की खबरें सामने आईं, वैसे ही टर्नस का नाम इस रेस में सबसे मजबूत दावेदार के रूप में उभरा।
कंपनी के भीतर टर्नस को कुक का भरोसेमंद व्यक्ति माना जाता है। iPhone, iPad, MacBook से लेकर Apple Silicon तक Apple के लगभग हर बड़े प्रोडक्ट की डिजाइन और इंजीनियरिंग टर्नस या उनकी टीम की निगरानी में होती है।
ये भी पढ़े: नया फोन लेने का सही मौका! Flipkart Republic Day Sale 2026 की डेट आई सामने, बजट फोन होंगे सस्ते
करीब 50 वर्षीय जॉन टर्नस की उम्र भी उनके पक्ष में जाती है। Apple के कई अन्य सीनियर अधिकारी या तो उम्र में काफी छोटे हैं या फिर रिटायरमेंट के करीब पहुंच चुके हैं। ऐसे में टर्नस के पास मौका है कि वे लंबे समय तक Apple की कमान संभाल सकें और कंपनी को अगले दौर की टेक्नोलॉजी की तरफ ले जाएं।
Apple में सीईओ का बदलाव सिर्फ कंपनी के लिए नहीं, बल्कि करोड़ों iPhone और Mac यूजर्स के लिए भी अहम माना जाता है। आने वाले समय में Apple की रणनीति, प्रोडक्ट्स और इनोवेशन की दिशा पर इसका सीधा असर पड़ सकता है।






