मराठा समुदाय (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र: मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) को लेकर आज महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) द्वारा बड़ा फैसला लिया गया। जी हां मराठा आरक्षण का मुद्दा महाराष्ट्र विधानसभा तक पहुंच गया है। इसके लिए एक दिवसीय विशेष विधानसभा सत्र बुलाया गया है। इस बीच विशेष सत्र से पहले कैबिनेट बैठक में राज्य पिछड़े वर्ग आयोग का मसौदा पेश किया गया। इस मसौदे को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है।
इस रिपोर्ट में कई बातों का जिक्र किया गया है। इसमें राज्य में मराठा समुदाय की कुल आबादी के आंकड़े भी दिए गए हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में मराठा समाज की आबादी 28 फीसदी है। इस रिपोर्ट से आखिरकार मराठा समुदाय की कुल आबादी सामने आ गई है। ये आंकड़े राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के एक सर्वे से सामने आए हैं।
बड़ी संख्या में जातियां और समूह पहले से ही आरक्षित श्रेणी में हैं, जिनका लगभग 52 प्रतिशत आरक्षण है। इसलिए, मराठा समुदाय, जो राज्य का 28 प्रतिशत है, को अन्य पिछड़ा वर्ग में रखना पूरी तरह से असामान्य होगा, आयोग ने रिपोर्ट में बताया है।