प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम (फोटो- सोशल मीडिया)
Mauritius PM Navinchandra Ramgoolam Meeting with Narendra Modi: मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम अपनी भारत यात्रा के तहत बुधवार शाम काशी पहुंचे, जहां लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। आज यानी 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी काशी पहुंचेंगे, जहां वे मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे। इस यात्रा से दोनों देशों के बीच सदियों पुराने रिश्तों को फिर से नई मजबूती मिलने की उम्मीद है। दोनों नेताओं की यह मुलाकात वैश्विक पटल पर भी खास मायने रखती है।
प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह लगभग 11 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वे होटल ताज के लिए रवाना होंगे, जहां भारत और मॉरीशस के बीच दोपहर 12 बजे से द्विपक्षीय वार्ता का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान आर्थिक सहयोग, पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। वैश्विक टैरिफ वार के मौजूदा माहौल में यह बातचीत दोनों देशों के लिए और भी महत्वपूर्ण हो जाती है, जिससे विकास की नई राहें खुलने की उम्मीद है। पीएम मोदी के दौरे से पूरे राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पूरी चाक-चौबंद कर दी गई है। कई कांग्रेस नेताओं के विरोध की बात किये जाने के बाद उन्हें हाउस अरेस्ट करने की भी सूचना आ रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के बीच यह बैठक केवल दो देशों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह ग्लोबल साउथ की सामूहिक आकांक्षाओं के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। यह यात्रा मार्च 2025 में प्रधानमंत्री मोदी की मॉरीशस यात्रा से बने सकारात्मक माहौल को आगे बढ़ाएगी, जब दोनों देशों के संबंधों को ‘संवर्धित रणनीतिक साझेदारी’ का दर्जा दिया गया था। भारत की ‘पड़ोसी पहले’ की नीति और ‘सागर’ दृष्टिकोण के लिए हिंद महासागर क्षेत्र में मॉरीशस एक बहुत ही मूल्यवान साझेदार है। इस वार्ता में डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना और नीली अर्थव्यवस्था जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव में किसने की NDA की मदद, केजरीवाल पर क्यों उठ रहा सवाल? BJP ने जताया खास आभार
द्विपक्षीय वार्ता के बाद प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आयोजित लंच पार्टी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री शामिल होंगे। अपनी काशी यात्रा के दौरान डॉ. रामगुलाम भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का भी अनुभव करेंगे। शाम को वे संत रविदास घाट से विवेकानंद क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे, जहां वे विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती के साक्षी बनेंगे। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से होटल ताज में आयोजित रात्रिभोज में भी वे शामिल होंगे। अगले दिन, 12 सितंबर को, वे बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और फिर शिव की नगरी से राम की नगरी अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी काशी में लगभग चार घंटे रहेंगे और वार्ता के बाद दोपहर करीब 2.30 बजे देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे।