
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा (फोटो- सोशल मीडिया)
Sania Mirza News: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक के बाद अपनी जिंदगी में आए बदलावों पर खुलकर बात की है। एक पॉडकास्ट में करण जौहर से बातचीत के दौरान सानिया ने बताया कि सिंगल पेरेंटिंग उनके लिए सबसे कठिन जिम्मेदारियों में से एक बन गई है। उन्होंने कहा कि जब इंसान कई चीजों को एक साथ संभाल रहा होता है, तब अकेले माता-पिता बनकर बच्चे को संभालना काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है।
सानिया ने कहा कि बेटे इजहान मलिक की परवरिश अब पूरी तरह उनकी जिम्मेदारी है और इसे निभाना बहुत मुश्किल होता है। करण जौहर ने उनकी बात का समर्थन करते हुए कहा कि सानिया की स्थिति इसलिए भी ज्यादा कठिन है क्योंकि यह क्रॉस-बॉर्डर मामला है। इस पर सानिया ने सहमति जताते हुए बताया कि जब भी उन्हें मुंबई में काम के सिलसिले में आना होता है, उन्हें बेटे को दुबई में छोड़ना पड़ता है, जो उनके लिए सबसे बड़ा भावनात्मक संघर्ष है।
उन्होंने कहा, “मैं दुबई में रहती हूं और काम के लिए इंडिया ट्रैवल करती हूं। ऐसे में इजहान को एक-एक हफ्ते के लिए दुबई में छोड़कर मुंबई आना मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण हो जाता है। बाकी सब चीजें संभल जाती हैं, लेकिन यह हिस्सा सबसे भारी पड़ता है।”
सानिया ने बताया कि तलाक के बाद कई बार ऐसा हुआ है कि उन्होंने डिनर नहीं किया, क्योंकि उन्हें अकेले खाना पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि शायद यही वजह है कि उनका वजन थोड़ा कम भी हुआ। अकेले खाने की इच्छा न होना और कुछ अच्छा देखकर सो जाना अब उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है।
सानिया और शोएब मलिक की शादी 2010 में हुई थी। दोनों ने इंटरनेशनल स्टार कपल के रूप में कई साल साथ बिताए। 2018 में सानिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी और उसी साल उनके बेटे इजहान का जन्म हुआ। साल 2024 में सानिया और शोएब का तलाक हो गया था। अदालत ने बेटे की कस्टडी सानिया को दी, जिसके बाद से वह सिंगल पेरेंटिंग कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: मुश्फिकुर रहीम का कमाल! 100वें टेस्ट में शतक जड़कर बनाया वो रिकॉर्ड, जो विराट-तेंदुलकर भी न बना पाए
सानिया मिर्जा का कहना है कि वह अपनी पेशेवर जिंदगी, निजी जिम्मेदारियों और सिंगल पेरेंटिंग के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि यह सफर आसान नहीं है, लेकिन वह मजबूती के साथ आगे बढ़ रही हैं। उनके मुताबिक, जीवन में बदलाव आते हैं और इंसान को खुद को हर परिस्थिति के मुताबिक ढालना पड़ता है।






