ओलंपिक मेडलिस्ट स्वप्निल कुसाले को महाराष्ट्र की सरकार चेक देते हुए
स्पोर्ट्स डेस्क : पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले निशानेबाज स्वप्निल कुसाले को महाराष्ट्र सरकार ने दो करोड़ रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार ने मुंबई में एक कार्यक्रम में कुसाले और अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
कुसाले ने पेरिस ओलंपिक की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों की गोला फेंक एफ46 स्पर्धा में एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर रजत पदक जीतने वाले एथलीट सचिन सरजेराव खिलारी को इस अवसर पर तीन करोड़ रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। इन खिलाड़ियों के प्रशिक्षकों को भी 20 से 30 लाख रुपये तक के चेक देकर सम्मानित किया गया।
🕐11.10am | 14-10-2024📍Sahyadri Guest House, Mumbai | स. ११.१० वा. | १४-१०-२०२४📍सह्याद्री अतिथीगृह, मुंबई.
💐Felicitated Olympic Bronze Medalist Swapnil Kusale and his coach Deepali Deshpande, Paralympic Silver Medalist Sachin Khilari and his coach Arvind Chavan, Chess… pic.twitter.com/9AV5AoozNm
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) October 14, 2024
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, “ओलंपिक कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले और उनके कोच दीपाली देशपांडे, पैरालंपिक रजत पदक विजेता सचिन खिलारी और उनके कोच अरविंद चव्हाण, शतरंज ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता विदित गुजराती और उनके कोच संकल्प गुप्ता, साथ ही शतरंज ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता दिव्या देशमुख और उनके कोच अभिजीत कुंटे को सम्मानित किया गया।”
स्वप्निल कुसाले ने कुवैत में 50 एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में 3 मीटर राइफल प्रोन 2015 में स्वर्ण जीता था। इसके अलावा उन्होंने गगन नारंग और चैन सिंह को पछाड़ते हुए 59वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप जीती थी। 61वें राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल थ्री प्रतियोगिता में स्वर्ण हासिल किया। स्वप्रिल कुसाले काहिरा में 2022 विश्व चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर रहे थे। जिससे भारत के लिए ओलंपिक कोटा में अपनी जगह बनाई थी।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के फॉर्मूले से फैंस को मिलेगा टेस्ट में टी20 का मजा, नहीं लगेगा बल्लेबाजों पर लगाम
कुसाले ने 2022 विश्व चैंपियनशिप में टीम स्पर्धा में कांस्य पदक और नई दिल्ली में 2021 विश्व कप में टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक भी जीता था। इस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर कुसाले भारत के लिए स्टार बन गए। उन्हें अब पूरा देश जानता है। इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें 2 करोड़ का चेक देकर सम्मानित किया।