गौतम गंभीर और रोहित शर्मा (फोटो- एक्स /ट्विटर)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले तीन मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने भारतीय बल्लेबाजों को खुली छूट दे रखी है। उन्होंने कहा कि वो बल्लेबाजों पर लगाम नहीं लगाएंगे। वो जितना खुलकर खेलना चाहें खेल सकते हैं। जो जितना अधिक जोखिम लेगा, उसे उतना ही फायदा मिलेगा।
भारत ने हाल में बारिश से प्रभावित कानपुर टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ इसी तरह का रवैया अपनाया था। इस मैच में बारिश के कारण दो दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी लेकिन भारत ने आखिर में सात विकेट से जीत दर्ज की थी।
गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले तीन टेस्ट मैच की श्रृंखला से पूर्व संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें उन पर लगाम लगाने की क्या जरूरत है। अगर वह नैसर्गिक क्रिकेट खेल सकते हैं, अगर वह एक दिन में 400 से 500 रन बना सकते हैं तो इसमें क्या गलत है। हम ‘जितना अधिक जोखिम उतना फायदा, जितना जोखिम उतनी असफलता की संभावना’ का रवैया जारी रखेंगे।”
उन्होंने कहा कि हमें इस मानसिकता के साथ खेलनी होगी कि अगर हमारी टीम 100 रन पर आउट हो जाती है तो हमें स्वीकार करना होगा। लेकिन हम खिलाड़ियों के रवैये में बदलाव नहीं करेंगे। हम इसी तरह से आगे बढ़ना चाहते हैं तथा कैसी भी परिस्थिति हो परिणाम हासिल करना चाहते हैं।
pic.twitter.com/45QOx0gOSX Gautam Gambhir:
"We aim to be a team capable of scoring 400 runs in a single day while also being able to bat for two consecutive days". 🔥#GautamGambhir— Vandana (@Vandanasd) October 14, 2024
हम इसी तरह से आगे बढ़ना चाहते हैं तथा कैसी भी परिस्थिति हो परिणाम हासिल करना चाहते हैं।” गंभीर ने हालांकि तुरंत ही कहा की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना उनकी टीम के लिए आगे भी महत्वपूर्ण बना रहेगा। उन्होंने कहा,‘‘मैंने चेन्नई में कहा था कि हम एक ऐसी टीम चाहते हैं जो एक दिन में 400 रन बनाए तथा दो दिन तक बल्लेबाजी करके मैच ड्रॉ करा सके। इसे ही आगे बढ़ना कहा जाता है। इसे परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना कहा जाता है। यही टेस्ट क्रिकेट है। अगर आप हमेशा एक ही ढर्रे पर बने रहते हैं तो फिर आगे नहीं बढ़ सकते।”
यह भी पढ़ें : शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम में संजू सैमसन का किया भव्य स्वागत, पारंपरिक शॉल से किया सम्मानित
गंभीर को विश्वास है कि उनके खिलाड़ी अपनी सीमा से आगे निकलने के टीम के रवैये पर कायम रहते हुए किसी भी परिस्थिति से पार पाने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा,‘‘हमारी टीम में कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो दो दिन तक बल्लेबाजी कर सकते हैं। निश्चित तौर पर हमारा पहला लक्ष्य मैच जीतना होगा। अगर ऐसी स्थिति आती है कि हमें मैच ड्रा करने के लिए खेलना पड़े तो यह हमारे लिए दूसरा या तीसरा विकल्प होगा।”
गंभीर ने स्वीकार किया कि न्यूजीलैंड की टीम उनके सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकती है लेकिन वह अनुकूल परिणाम हासिल करने के लिए किसी तरह की कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा,‘‘न्यूजीलैंड पूरी तरह से अलग चुनौती पेश करेगा। हम जानते हैं कि उसकी टीम बहुत अच्छी है और उसके पास कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं
भाषा इनपुट