क्विंटन डिकॉक (फोटो सोर्स- @IPL)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के छठे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट रहते शिकस्त दे दी है। कोलकाता की तरफ से विकेट विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने मैच जीताऊ पारी खेली, लेकिन वो अपने शतक से चूक गए। डिकॉक मैच की शुरुआत से अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 61 गेंदों का सामना करते हुए 97 रन की शानदार पारी खेली। ये कोलकाता के लिए आईपीएल 2025 की पहली जीत है। वहीं, रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन में अपना दूसरा मुकाबला भी हार चुकी है।
इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अंक तालिका में अपना खाता भी खोल दिया है। मैच की शुरुआत से पहले कोलकाता की टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतर राजस्थान की टीम के बल्लेबाज प्लॉप रहे। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कोलकाता के सामने 151 रन का स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर को कोलकाता की टीम ने 17. ओवर में 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स की इस जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक रहे। उन्होंने अपनी पारी में 61 गेंदों का सामना करते हुए 97 रन की नाबाद पारी खेली। डिकॉक की इस पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑप द मैच’ के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। डिकॉक के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स में कप्तान रहाणे ने 18 जबकि रघुवंशी ने 22 रन की पारी खेली।
Q for Quality, Q for Quinton 👌👌
A sensational unbeaten 9⃣7⃣ runs to seal the deal ✅
Scorecard ▶ https://t.co/lGpYvw87IR#TATAIPL | #RRvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/kbjY1vbjNL
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2025
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पहले बल्लेबाजी करने आए राजस्थान के बल्लेबाज इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। कोलकाता के गेंदबाजों ने उन्हें समय-समय पर पेवेलियन भेजने का काम किया। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 33 रन विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने बनाए। ध्रुव जुरेल के अलावा यशस्वी जायसवाल और कप्तान रियान पराग भी ज्यादा रन नहीं बना पाए। एक तरफ जहां जायसवाल ने 29 तो वहीं, रियान पराग ने केवल 25 रन बनाकर कोलकाता के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने।