एक तीसरे प्रशंसक ने कहा कि मुझे लगता है कि द्रविड़ की बर्खास्तगी के पीछे संजू सैमसन का हाथ हो सकता है, लेकिन मैं इसे साबित नहीं कर सकता। अब ये राज को आगे की खुलेगा।
राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन (फोटो-सोशल मीडिया)
Sanju Samson Behind Rahul Dravid Exit: भारतीय टीम के पूर्व कोच और राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राहुल द्रविड़ का यह इस्तीफा अचानक आया है। टीम से अचानक बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की बहस छिड़ गई है। सोशल मीडिया यूजर्स मान रहे हैं कि संजू सैमसन की वजह से द्रविड़ ने इस्तीफा दिया है या फिर उनका कुछ हाथ तो है।
आईपीएल 2025 के दौरान संजू सैमसन और राहुल द्रविड़ के बीच अनबन की खबरें सामने आई थी। आईपीएल 2025 के दौरान के वीडियो में उनके बीच थोड़ी दूरी दिखाई गई थी, जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया था। सार्वजनिक रूप से ना तो द्रविड़ और ना ही सैमसन ने अपने बीच किसी अनबन का संकेत दिया है। हालांकि फिर भी सोशल मीडिया यूजर्स इस एंगल से मामले को जोड़ रहे हैं।
फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि टीम के कप्तान संजू सैमसन का द्रविड़ के इस्तीफा में कुछ हाथ है और उनका मानना है कि अब जब द्रविड़ ने टीम का साथ छोड़ दिया है तो उनके बारे में ट्रेड की अफवाहें भी खत्म हो जाएंगी। वहीं कुछ फैंस इस बात पर भी बहस कर रहे हैं कि राजस्थान रॉयल्स के लिए यह अच्छा कदम या नहीं। वहीं कुछ को पर्दे के पीछे गड़बड़ लग रही है।
एक फैंस ने कहा कि आप इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि संजू और द्रविड़ के बीच कोई अनबन नहीं थी। द्रविड़ के जाने का मतलब है कि संजू पूरी तरह से टीम में बने रहेंगे। प्रबंधन को उनमें से किसी एक को चुनना था और उन्होंने संजू को चुना।
All RR fans please respect a legend like Dravid, He always shown and guided the future of RR in last decade by backing Rahane, samson as captain, this season he backed suryavanshi and jurel as a coach.
Do not spread any wrong theories. pic.twitter.com/QubNhCz3kG— ProbabilityImpliesPossibility (@ProbabilityImp2) August 30, 2025
एक अन्य ने कहा कि आरआर को राहुल द्रविड़ और संजू में से किसी एक को चुनना था, उन्होंने संजू सैमसन को चुना। ट्रेड की खबरें खत्म, संजू टीम में बने रहेंगे।
यह भी पढें: संजू सैमसन से पहले राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स का छोड़ा साथ, अपने पद से दिया इस्तीफा
Those who don't understand.
It was clear that between Samson & Dravid they chose Samson.
I think it was always about Samson & Dravid.
Now Samson ain't going anywhere. https://t.co/ADJtVCKLtA— Raazi (@Crick_logist) August 30, 2025
एक तीसरे प्रशंसक ने कहा कि मुझे लगता है कि द्रविड़ की बर्खास्तगी के पीछे संजू सैमसन का हाथ हो सकता है, लेकिन मैं इसे साबित नहीं कर सकता। अब ये राज को आगे की खुलेगा।
https://twitter.com/cricbhawana/status/1961705990069596460
द्रविड़ का अचानक इस्तीफा कई सवाल उठाता है। वह सिर्फ एक साल ही इस पद पर थे और एक कोच के असली प्रभाव का आकलन करने के लिए इतना समय कम होता है (जैसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में एंडी फ्लावर का उदाहरण लिया जा सकता है)। राजस्थान रॉयल्स के मीडिया पोस्ट से यह साफ दिखता था कि उन्होंने द्रविड़ को एक भारतीय क्रिकेट दिग्गज और टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले कोच के रूप में फ्रेंचाइज़ी का चेहरा माना था।