अमित मिश्रा (फोटो- सोशल मीडिया)
Amit Mishra Retirement: भारतीय टीम के लेग स्पिनर खिलाड़ी अमित मिक्षा बीत कई लंबे वक्त से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। अब अमित मिश्रा ने क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। आईपीएल में अमित मिश्रा लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से खेलेते हैं। लेकिन अब इंटरनेशनल क्रिकेट टीम इंडिया की जर्सी के साथ नहीं दिख पाएंगे। अमित मिश्रा ने लगभग 25 साल तक क्रिकेट खेला और उन्होंने इस दौरान कई बड़ी उपल्बधियां हासिल की।
अमित मिश्रा ने टीम इंडिया के लिए साल 2017 में अपना आखिरी मुकाबला खेला था। इसके बाद भी उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद को जारी रखा। उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में कई बार अपना काबिलियत का लोहा मनवाया, बावजूद इसके वो टीम इंडिया में दोबारा वापसी नहीं कर पाए। अगर आईपीएल की बात करें उन्होंने उन्होंने पिछले साल आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेला था। वो मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ था। आईपीएल 2025 में भी वो एलएसजी टीम का हिस्सा थे।
अमित मिश्रा ने अपने रिटायरमेंट की जानकारी न्यूज एजेंसी IANS के जरिए एक बयान से दी। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि “क्रिकेट में मेरे जीवन के 25 साल यादगार रहे हैं। मैं बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट संघ, अपने साथियों, सहयोगी स्टाफ का इस दौरान साथ देने के लिए दिल से आभारी हूं।”
इसके अलावा स्पिन गेंदबाज ने कहा कि “मैं प्रशंसकों का भी आभारी हूं, जिन्होंने मुझे प्यार और समर्थन दिया। क्रिकेट ने मुझे अनगिनत यादें दी हैं। मैं उन सभी को संजोकर रखूंगा।” 42 साल के अमित मिश्रा के रिटायरमेंट के पीछे का कारण उनका लगतार चोटिल होना बताया जा रहा है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अमित मिश्रा के नाम तीन बार हेट्रिक लेने का अनोखा रिकॉर्ड है। उन्होंने साल 2008 में दिल्ली डेयडेविल्स, 2011 में डेक्कन चार्जर और साल 2013 में सनराजर्स हैदराबाद की टीम के लिए हेट्रिक लीग है। ये वो दौर था जब अमित मिश्रा की क्रिकेट जगत में तूती बोलती थी। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी कई बार अमित मिश्रा की कमाल की प्रतिभा के बारे में बात कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: रैना और युवराज के बाद शिखर धवन ED के लपेटे में, ऑनलाइन बेटिंग एप का है मामला
अमित मिश्रा ने टीम इंडिया 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले है। टेस्ट की 40 पारियों में उनके नाम 35.72 की औसत के साथ कुल 7 विकेट हैं। वहीं, वनडे के 36 मुकाबलों में उन्होंने 23.63 की औसत के साथ 64 विकेट हासिल किए हैं। अगर बात करें टी20 की उन्होंने 10 मुकाबलों में 16 विकेट चटकाएं हैं। इन सब से इतर उन्होंने आईपीएल में अपना जलवा दिखाया है। आईपीएल के 162 मचैों में मिश्रा के नाम 174 विकेट हैं।