बीसीसीआई (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: महिला वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होना है। इस टूर्नामेंट में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। महिला वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 सितंबर से 2 नवंबर तक होगी। इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने अभी तक आईसीसी को सुचारू संचालन के लिए लोकल ऑर्गनाइजिंग कमिटी (एलओसी) का गठन नहीं किया है।
मार्च में हुई बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की बैठक में एलओसी के गठन का मुद्दा एजेंडे में था लेकिन उस समय कोई निर्णय नहीं लिया गया था। हालांकि अब जल्द ही बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की बैठक होने वाली है। इस मुद्दे को बीसीसीआई जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश करेगा।
आईसीसी ने इस महीने के शुरुआत में ही महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी थी। इस दौरान वनडे वर्ल्ड कप पांच स्थानों पर खेला जाएगा। एकदिवसीय महिला विश्व कप का आयोजन भारत में चार स्थानों बेंगलुरु, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और इंदौर में किया जाएगा। वहीं श्रीलंका के कोलंबो में भी वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले का आयोजन किया जाएगा। भारत ने इससे पहले 2013 में महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी की थी।
आईसीसी की 2027 तक होने वाली सभी प्रतियोगिताओं के लिए बीसीसीआई, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और आईसीसी की सहमति से हाइब्रिड मॉडल के अनुसार कोलंबो पाकिस्तान की भागीदारी वाले मैचों के लिए तटस्थ स्थल होगा। बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी तीन जून तक आईपीएल के आयोजन में व्यस्त थे।
बीसीसीआई के एक सूत्र में पीटीआई से कहा कि एलओसी गठित करने के लिए कोई समय सीमा नहीं है, लेकिन अगर ये चीजें पहले ही कर ली जाती तो बेहतर होता। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में आमतौर पर आयोजन से एक साल पहले एलओसी का गठन कर लिया जाता है। यहां तक कि कार्यक्रम भी पहले से ही घोषित कर दिया जाता है ताकि फैंस योजना बना सकें।
उन्होंने कहा कि जहां तक टूर्नामेंट के आयोजन की बात है तो एलओसी मुख्य निकाय है जो भाग लेने वाली टीमों के लिए व्यवस्था करने के लिए जिम्मेदार है। कहने की जरूरत नहीं है कि इसकी भूमिका बहुत बड़ी है। भारत 2016 के बाद पहली बार किसी महिला आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। तब उसने पुरुषों के टूर्नामेंट के साथ महिला टी20 विश्व कप का भी आयोजन किया था। उल्लेखनीय है कि भारत में खेले गए 2023 पुरुष वनडे विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा को लेकर काफी देरी हुई थी। (भाषा इनपुट के साथ)