महाराष्ट्र बोर्ड (सौ. सोशल मीडिया)
Maharashtra Board Date Sheet 2026: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) जल्द ही SSC (कक्षा 10वीं) और HSC (कक्षा 12वीं) परीक्षा तिथि 2026 जारी कर सकता है। जिसके बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahasscboard.in पर परीक्षा कार्यक्रम देख और डाउनलोड कर सकेंगे। बोर्ड जल्द ही परीक्षा का शेड्यूल और प्रवेश पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू करेगा। जिन छात्रों ने आवेदन नहीं किया है वह जल्द आवेदन करके फॉर्म भर कर सकते हैं।
जल्द ही महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा की तारीखों को ऐलान कर सकता है। जिसके लिए सभी छात्र तैयारी में लगे हुए हैं। ऐसे में जल्दी परीक्षा की तारीखों का ऐलान छात्रों को मोटिवेट करता है और जल्दी तैयारी पूरी करने की इच्छा जागृत होती है।
पिछले साल महाराष्ट्र एसएससी कक्षा 10 की परीक्षा 21 फरवरी से 17 मार्च तक आयोजित की गई थी। जबकि एचएससी 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा के इच्छुक उम्मीदवार 2026 में अपनी कक्षा 10, 12 की परीक्षाएं फरवरी में शुरू होने की उम्मीद कर सकते हैं।
महाराष्ट्र बोर्ड ने 2025 में कक्षा 12 का परिणाम 5 मई को घोषित किया था जबकि एसएससी यानी 10वीं का परिणाम 13 मई को आया था। साल 2025 में कुल 1513909 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें से 760046 छात्रों ने विज्ञान के लिए आवेदन किया था। इसके अलावा कला वर्ग के लिए 381982 और वाणिज्य वर्ग में 329905 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।
यह भी पढ़ें:- इंडियन आर्मी में नौकरी का सुनहरा अवसर, ग्रुप सी पदों पर निकली वैकेंसी
महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी, एचएससी एडमिट कार्ड 2025 परीक्षा के तीन या चार दिन पहले ही जारी किया जाएगा। जिसे छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।