आरसीबी के जीत के जश्न (फोटो-सोशल मीडिया)
मुंबई: आईपीएल में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ट्रॉफी जीतने के बाद अगले दिन जीत के जश्न के दौरान भगदड़ मच गई। जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं 56 लोग घायल हो गए हैं। जिसके बाद बीसीसीआई सख्त हो गया है। अब बीसीसीआई ट्रॉफी जीतने के बाद सेलिब्रेशन के लिए भी दिशा-निर्देश तैयार करेगा।
बीसीसीआई की 28वीं एपेक्स काउंसिल के मीटिंग में इस मुद्दे को जरूर शामिल किया जाएगा। यह बैठक शनिवार को किया जाएगा। जिसमें प्रमुख एजेंडे के अलावा विजयी सेलिब्रेशन का मुद्दा भी शामिल रहेगा। बीसीसीआई को 4 जून को घटी घटना के बाद ये सोचने को मजबूर कर दिया था। चिन्नास्वामी के बाहर लगभग 2.5 लाख फैंस मौजूद थे। जिसके बाद इतना बड़ा हादसा हुआ।
जिसके बाद बीसीसीआई ने माना कि जश्न को बेहतर तरीके से प्रबंधित किया जा सकता था और अब इस मुद्दे को औपचारिक रूप से संबोधित किया जाएगा। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, कि बैठक के दौरान आईपीएल जीत के जश्न के लिए नियम बनाने की जरूरत पर चर्चा की जाएगी।
इस बैठक में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली आगामी श्रृंखला के लिए स्थलों के चयन पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा बैठक में आयु सत्यापन की मौजूदा प्रक्रिया की समीक्षा किए जाने की संभावना भी है। यह एक ऐसी व्यवस्था है जिसका उद्देश्य आयु-समूह क्रिकेट में, विशेष रूप से अंडर-16 (लड़के) और अंडर-15 (लड़कियां) श्रेणियों में आयु-धोखाधड़ी को रोकना है।
अप्रैल 2025 में करीमनगर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वी. अगम राव ने एक शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना के जिलों में क्रिकेट सुविधाओं के विकास के लिए मिले पैसों के इस्तेमाल में गड़बड़ी हुई है। इस पर बीसीसीआई के लोकपाल जस्टिस अरुण मिश्रा ने एपेक्स काउंसिल को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। यह मुद्दा शनिवार की बैठक में चर्चा के लिए रखा जाएगा।
अन्य मुद्दों में खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिए बीसीसीआई का आचार संहिता, बीसीसीआई कर्मचारियों के लिए टूर्नामेंट भत्ता नीति, 2025-26 घरेलू सत्र की तैयारियों की जानकारी और अंपायर व मैच रेफरी कोच से जुड़ी बातें शामिल हैं। (भाषा इनपुट के साथ)