वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 25 जून से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम 25 जून से बारबाडोस के ब्रिजटाउन के केंगिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज का सामना ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम होगा। दोनों टीमें इस सीरीज से अपना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र का आगाज करेंगे।
वेस्टइंडीज पिछले WTC में अपने 13 टेस्ट में से सिर्फ तीन जीतकर और आठ हारकर आठवें स्थान पर रहा था। लेकिन रोस्टन चेज की अगुवाई वाली टीम कंगारुओं के साथ अपने सबसे हालिया टेस्ट मुकाबले से आत्मविश्वास हासिल करेगी, जिसने पिछले साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट के सबसे मशहूर उलटफेरों में से एक में उन्हें गाबा में हराया था।
लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ मार्की फ़ाइनल हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया अपने WTC 2023-25 अभियान में उपविजेता रहा। पैट कमिंस की टीम को अपने पिछले 19 टेस्ट में 13 जीत के साथ प्रतिष्ठित ताज जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका ने उन्हें हरा दिया। जिसके बाद मार्नस लाबुशेन को टीम से बाहर कर दिया गया।
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट बुधवार, 25 जून से बारबाडोस के ब्रिजटाउन में केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट भारत में प्रसारित नहीं किया जाएगा।
वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट के लिए टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा।
बेन डकेट ने रचा इतिहास, WTC में ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले ओपनर बने
वेस्टइंडीज: रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिकन (उपकप्तान), केवलन एंडरसन, क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, कीसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, जोहान लेने, मिकाइल लुइस, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।