ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Australia Women’s Team for World Cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने महिला टीम की घोषणा कर दी है। वर्ल्ड कप के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज की भी घोषणा कर दी है। एलिसा हीली की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई।
भारत और श्रीलंका में होने वाले महिला वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल है। इस टीम में बाएं हाथ की स्पिनर सोफी मोलिनक्स को शामिल किया गया है। जिन्होंने चोट के बाद वापसी की है। इस टीम में 10 ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है, जो पिछली बार 2022 में भी वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थी।
चयनकर्ता ने जो टीम चुनी हैं उनमें से पांच खिलाड़ियों को पहली बार महिला वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिली है। यानी एक तरह से ये इन पांचों का वर्ल्ड कप में डेब्यू होगा। सोफी के अलावा फोबी लीचफील्ड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम और किम गार्थ को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम में एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, ताहलिया मैकग्रा और एशले गार्डनर जैसी अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं। उसके अलावा चोट से वापसी करते हुए डार्सी ब्राउन और जॉर्जिया वेयरहैम को भी टीम में शामिल किया गया है। सोफी मोलिनक्स, डार्सी ब्राउन (क्वाड) और जॉर्जिया वेयरहैम (ग्रोइन) की चोट से उबरकर टीम में लौटी है।
यह भी पढ़ें: महिला वर्ल्ड कप 2025 के उद्घाटन समारोह श्रेया घोषाल बिखेरेंगी जलवा, गुवाहटी में सजेगा मंच
वहीं इस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूदा चैंपियन की तौर पर उतरेगी। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम वनडे वर्ल्ड का खिताब कुल 7 बार जीत चुकी है। वह इस वर्ल्ड कप में अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी। यह वर्ल्ड कप 30 सितंबर से 2 नवंबर तक भारत और श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा।
वहीं वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। जिसकी शुरुआत 14 सितंबर से होगी। वहीं इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 20 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया अपना अभियान एक अक्टूबर को इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू करेगा।
एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (उपकप्तान), सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम।