एजबेस्टन, बर्मिंघम में भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 378 रनों का लक्ष्य सिर्फ 76.4 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने नाबाद शतक लगाकर टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने यह मैच जीता, जबकि भारत की अगुवाई जसप्रीत बुमराह ने की। यह भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज़ रहा।