
विराट कोहली (Image- Social Media)
Virat Kohli Instagram Account: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट शुक्रवार तड़के अचानक गायब हो गया। 274 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाले इस अकाउंट को खोलने पर यूजर्स को ‘प्रोफाइल उपलब्ध नहीं है’ या ‘यूजर नॉट फाउंड’ जैसे मैसेज दिख रहे थे। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। साथ ही विराट कोहली के भाई विकास कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी यही मैसेज दिख रहा था। फैंस पूछ रहे थे कि क्या सबकुछ ठीक है? या फि कुछ बड़ा होने वाला है?
क्रिकेट स्टार विराट कोहली की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग किसी भी सेलिब्रिटी के लिए मिसाल है। उनके 27 करोड़ (270 मिलियन) फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर उन्हें फॉलो करते हैं। ऐसे में अकाउंट के अचानक गायब होने से फैन्स के बीच सवाल खड़े हो गए। कई लोगों ने उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के इंस्टाग्राम पोस्ट्स के कमेंट सेक्शन में भी इस घटना को लेकर आश्चर्य और चिंता जताई।
हालांकि, कुछ ही घंटों बाद विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट दोबारा एक्टिवेट हो गया। अकाउंट के वापस आते ही फैन्स ने राहत की सांस ली। फिलहाल, कोहली या उनकी टीम की तरफ से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
इससे यह साफ नहीं हो पाया कि अकाउंट तकनीकी कारणों से डिएक्टिव हुआ था या यह कोहली का निजी फैसला था। वहीं सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या अकाउंट हैक तो नहीं हुआ था। इस मामले ने और भी तूल तब पकड़ा जब कोहली के भाई विकास कोहली (Vikas Kohli) का इंस्टाग्राम अकाउंट भी शुक्रवार सुबह से सर्च में गायब हो गया।
विराट कोहली न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में सबसे ज़्यादा फैन फॉलोइंग वाले खिलाड़ियों में से एक हैं और उनका डिजिटल प्रभाव क्रिकेट मैदान से कहीं आगे तक फैला हुआ है। ऐसे में सोशल मीडिया से उनका अचानक गायब होना चर्चा का विषय बन गया था।
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा, आयरलैंड के खिलाड़ी ने टी20 में रचा इतिहास, बने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी
क्रिकेट की बात करें तो विराट हाल ही में शानदार फॉर्म में नजर आए थे। 18 जनवरी को इंदौर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में उन्होंने 108 गेंदों में 124 रनों की शानदार पारी खेली थी, हालांकि उनके शतक के बावजूद भारत को जीत नहीं मिल सकी। अब विराट करीब छह महीने बाद, 14 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज़ के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे।






