वैभव सूर्यवंशी (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 के 47वें मैच में 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की 101 रन की तूफानी पारी ने सबको हैरान कर दिया। राजस्थान रॉयल्स के इस बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ से अकेले दम पर जीत छीन ली। इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने महज 35 गेंदों में अपना शतक पूरा कर किया। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने यूसुफ पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ा। यूसुफ पठान ने आईपीएल में 37 गेंदों में शतक लगाया था। लेकिन इस मुकाबले में 35 गेंदों में शतक लगाकर उन्होंने पठान का ये रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
इसके साथ ही वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वैभव सूर्यवंशी ने अपनी शतकीय पारी में 11 छक्के और 7 चौके लगाए हैं। उनकी कमाल की पारी का अंत प्रसिद्ध कृष्णा ने किया है। वह 37 गेंदों में 101 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। वैभव की इस पारी के बाद कई लोगों का मानना है कि वो कुछ सालों के बाद टीम इंडिया का हिस्सा बन जाएंगे। माना जा रहा है भारत के दो अन्य युवा ओपनर बल्लेबाजों के करियर पर संकट खड़ा कर सकते हैं।
पृथ्वी शॉ इस वक्त आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं। लेकिन वो पहले भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। फिलहाल उन्हें अनुशासनहीनता के चलते टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है। ये ही कारण है कि वो वर्तमान में क्रिकेट से काफी बाहर हैं। वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि पृथ्वी शॉ की टीम इंडिया में वापसी अब मुश्किल हो सकती है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के लिए भी वैभव सूर्यवंशी भविष्य में खतरा साबित हो सकते हैं। इस साल अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं। वो टी20 में टीम इंडिया का भी हिस्सा हैं। लेकिन यदि वैभव सूर्यवंशी कुछ सालों तक विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं तो कहा जा सकता है कि अभिषेक शर्मा को रिप्लेस कर सकते हैं। हालांकि अभिषेक शर्मा शानदार पारियां खेलते हैं, लेकिन उनकी अनियमित पारी भविष्य में परेशानी का सबब बन सकती हैं।