जया बच्चन, मुकेश खन्ना (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Mukesh Khanna Criticizing Jaya Bachchan: फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन अक्सर अपने गुस्से और पैपराजी संग तल्ख व्यवहार को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कई बार ऐसा हुआ है जब उनका किसी फोटोग्राफर या फैन के साथ बर्ताव कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें जया बच्चन ने एक फैन को सेल्फी लेने से रोकते हुए उसे धक्का दे दिया। इस घटना के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया।
अब इस पूरे मामले पर जाने-माने अभिनेता मुकेश खन्ना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जया बच्चन के रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उनका मीडिया और पब्लिक के साथ व्यवहार बेहद गलत है। मुकेश खन्ना ने कहा, “जया बच्चन का मीडिया से बातचीत करने का अंदाज हमेशा ही रूखा रहा है। कभी कहती हैं कि कौन हो तुम, क्या चाहिए, क्यों फोटो खींच रहे हो। लेकिन उन्हें ये समझना चाहिए कि यही मीडिया और फैंस उन्हें स्टार बनाते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि अतीत में भी कई बड़े स्टार्स मीडिया से काफी अच्छे से पेश आते थे। “अमरीश पुरी और दिलीप कुमार जैसे दिग्गज कलाकार हमेशा पैपराजी का सम्मान करते थे। दिलीप साहब तो अकसर कैमरे के पीछे खड़े लोगों से हाल-चाल पूछते थे। लेकिन जया बच्चन का एटीट्यूड कुछ और ही है। कभी लगता है वो जानबूझकर गुस्से में रहती हैं। राज्यसभा में भी उनका यही रवैया देखने को मिलता है,” उन्होंने जोड़ा।
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं 24 गोलियां
मुकेश खन्ना ने यह भी कहा कि राजनीति में रहते हुए जया बच्चन अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार के खिलाफ बयान देती हैं, जिससे विवाद खड़ा हो जाता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लगता है वह बिना वजह बहस करने के लिए मुद्दे उठाती हैं, जो उनकी इमेज को नुकसान पहुंचाता है।
गौर करने वाली बात ये है कि जया बच्चन न सिर्फ अपने अभिनय बल्कि अपने गुस्से के लिए भी जानी जाती हैं। इससे पहले अभिनेत्री कंगना रनौत भी जया बच्चन के व्यवहार पर सवाल उठा चुकी हैं। कंगना ने उन्हें “बिगड़ी हुई और प्रिविलेज्ड महिला” बताते हुए कहा था कि लोग सिर्फ इसलिए उनके नखरे झेलते हैं क्योंकि वह अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं।
जया बच्चन का फिल्मों में शानदार करियर रहा है और उन्होंने ‘मिली’, ‘अभिमान’ और ‘चुपके-चुपके’ जैसी क्लासिक फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है। लेकिन उनका पैपराजी और मीडिया के साथ तीखा रवैया अक्सर उनकी पर्सनालिटी पर सवाल खड़ा कर देता है।