नई दिल्लीः स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सियासी घमासान तेज़ हो गया है। इसकी वजह स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का लाल किले पर न जाना है। बीजेपी नेता तरुण चुग ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर भी गैरहाज़िर रहकर देश की परंपराओं का अपमान किया है। वहीं राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले से दिए गए भाषण पर टिप्पणी करते हुए उसे खोखला और दिशाहीन बताया था।
गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल राहुल गांधी स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। तब उन्हें पीछे बैठा दिया गया था। इस पर भी कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाया था। लोगों ने सीटिंग अरेंजमेंट को नेता विपक्ष का अपमान बताया था।
नई दिल्लीः स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सियासी घमासान तेज़ हो गया है। इसकी वजह स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का लाल किले पर न जाना है। बीजेपी नेता तरुण चुग ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर भी गैरहाज़िर रहकर देश की परंपराओं का अपमान किया है। वहीं राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले से दिए गए भाषण पर टिप्पणी करते हुए उसे खोखला और दिशाहीन बताया था।
गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल राहुल गांधी स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। तब उन्हें पीछे बैठा दिया गया था। इस पर भी कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाया था। लोगों ने सीटिंग अरेंजमेंट को नेता विपक्ष का अपमान बताया था।