
वैभव सूर्यवंशी और शशि थरूर (फोटो- सोशल मीडिया)
Shashi Tharoor backs Vaibhav Suryavanshi for India Call-Up: विजय हजारे ट्रॉफी के तहत रांची के जेएससीए ओवल ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में बिहार के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान खींच लिया। बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए इस मैच में वैभव ने महज 84 गेंदों पर 190 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर इतिहास रच दिया।
पारी की शुरुआत करने उतरे वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 36 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उनकी इस पारी में 15 गगनचुंबी छक्के और 16 चौके शामिल रहे। वैभव जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि दोहरा शतक भी जल्द पूरा हो जाएगा। हालांकि 27वें ओवर की चौथी गेंद पर वह आउट हो गए और 190 रन पर उनकी यादगार पारी का अंत हुआ।
वैभव की इस ऐतिहासिक पारी पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “पिछली बार जब किसी 14 साल के लड़के ने इतना जबरदस्त क्रिकेट टैलेंट दिखाया था, तो वह सचिन तेंदुलकर थे। हम सब जानते हैं कि उनका क्या हुआ। आप किसका इंतजार कर रहे हैं, वैभव सूर्यवंशी को इंडिया टीम में लो।” थरूर का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा भी वैभव की पारी से खासे प्रभावित नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह पारी असाधारण है और अगर वैभव इंडियन प्रीमियर लीग में भी इसी तरह का प्रदर्शन दोहराते हैं, तो भारतीय टीम में उनकी एंट्री को नजरअंदाज करना मुश्किल होगा।
साल 2025 में वैभव सूर्यवंशी अलग-अलग फॉर्मेट में कई शतक लगा चुके हैं। उन्होंने अंडर-19 एशिया कप में भी शतक जमाया था। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबलों में वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। फाइनल में भी उनसे लंबी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके थे।
ये भी पढ़ें: कब होगा रोहित-कोहली का अगला मैच? यहां देखें विजय हजारे ट्रॉफी के अगले राउंड की पूरी डिटेल
विजय हजारे ट्रॉफी का यह बिहार के लिए पहला मैच था और टूर्नामेंट अभी लंबा है। वैभव सूर्यवंशी ने अपने पहले ही मुकाबले में बता दिया है कि वह बड़े मंच के खिलाड़ी हैं। अब सभी की नजरें आने वाले मैचों पर टिकी होंगी कि क्या वह इसी लय को बरकरार रख पाते हैं या नहीं।






