
रोहित शर्मा और विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)
Virat Kohli and Rohit Sharma Next Vijay Hazare Trophy Matches: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए घरेलू क्रिकेट में एक खास नजारा उस वक्त देखने को मिला, जब विराट कोहली और रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में हिस्सा लिया। बीसीसीआई के निर्देश के अनुसार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेलना अनिवार्य है। इसी के तहत दोनों सीनियर स्टार्स 24 दिसंबर 2025 को अपनी-अपनी डोमेस्टिक टीमों की ओर से मैदान में उतरे और शतक जमाकर टूर्नामेंट को यादगार बना दिया।
विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट की जर्सी में देखना फैंस के लिए किसी खास मौके से कम नहीं है। उनकी मौजूदगी से न सिर्फ विजय हजारे ट्रॉफी की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है, बल्कि स्टेडियम में दर्शकों की संख्या और टीवी व डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शकों की दिलचस्पी भी बढ़ी है। इसके साथ ही युवा और उभरते खिलाड़ियों को अपने आदर्श खिलाड़ियों के साथ खेलने और उनसे सीखने का बेहतरीन मौका मिला है।
विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली की ओर से खेल रहे हैं। उनका अगला मुकाबला 26 दिसंबर 2025 को गुजरात के खिलाफ होगा। यह मैच बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस मैदान पर खेला जाएगा और इसकी शुरुआत सुबह 9 बजे से होगी। कोहली की शानदार फॉर्म को देखते हुए फैंस को एक और बड़ी पारी की उम्मीद है।
‘हिटमैन’ रोहित शर्मा का अगला मुकाबला विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड के खिलाफ होगा। यह मैच 26 दिसंबर 2026 को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। सुबह 9 बजे से शुरू होने वाले इस मुकाबले में रोहित से एक बार फिर आक्रामक बल्लेबाजी की उम्मीद की जा रही है।
उम्मीद जताई जा रही है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही विजय हजारे ट्रॉफी के कम से कम शुरुआती दो मुकाबलों में खेलते नजर आएंगे। इसके बाद उनका फोकस फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट पर शिफ्ट होगा, क्योंकि भारत को जनवरी में न्यूजीलैंड की मेजबानी में वनडे सीरीज खेलनी है। इन घरेलू मैचों को दोनों खिलाड़ियों की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए अपनी लय और फॉर्म को और बेहतर बना सकें।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के हेड कोच बनेंगे रवि शास्त्री? बैजबॉल’ के खात्मे की तैयारी! पूर्व दिग्गज ने उठाई मांग
हालांकि विजय हजारे ट्रॉफी के सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट उपलब्ध नहीं होगा, लेकिन फैंस विराट और रोहित के प्रदर्शन पर नजर रख सकते हैं। लाइव स्कोर और हाइलाइट्स बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप पर उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा टूर्नामेंट के चुनिंदा मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर और लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema पर की जाएगी, ताकि फैंस कोई भी रोमांचक पल मिस न करें।






