
बाबर आजम (फोटो- सोशल मीडिया)
PAK vs AUS 1st T20I: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की खराब फॉर्म थमने का नाम नहीं ले रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में भी बाबर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। शुरुआत अच्छी होने के बावजूद वह 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विश्व कप से पहले लगातार ऐसे प्रदर्शन ने पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट और फैंस की चिंता बढ़ा दी है।
हाल के मैचों में बाबर आजम का पैटर्न लगभग एक जैसा रहा है। क्रीज पर समय बिताने के बाद भी वह अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। 20 गेंदों की अपनी पारी में बाबर ने सिर्फ एक चौका और एक छक्का लगाया। सेट होने के बाद आउट होना अब उनके लिए आम बात बनती जा रही है, जो पाकिस्तान के लिए अच्छा संकेत नहीं है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम को शुरुआत में ही झटका लग गया। ओपनर साहिबजादा फरहान पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद सैम अयूब और सलमान आगा ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी हुई, जिससे टीम को कुछ राहत मिली।
सैम अयूब ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में 40 रन बनाए। वहीं कप्तान सलमान आगा ने 27 गेंदों में 39 रनों की उपयोगी पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद टीम को बाबर आजम से बड़ी पारी की उम्मीद थी। नंबर चार पर उतरे बाबर ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और लय में नजर आए, लेकिन वह इस शुरुआत को आगे नहीं बढ़ा सके।
बाबर आजम ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा की गेंदबाजी को पढ़ नहीं सके। जम्पा की घूमती हुई गेंद पर वह विकेटों के सामने फंस गए और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। यह विकेट पाकिस्तान के लिए अहम था, क्योंकि बाबर क्रीज पर टिक चुके थे और उनसे टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने की उम्मीद थी।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हुए। उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 24 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट झटके। जम्पा ने सैम अयूब, सलमान आगा, बाबर आजम और उस्मान खान को पवेलियन भेजा। इसके अलावा जेवियर बार्टलेट ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: कंगारुओं का वार…पाकिस्तान शर्मसार! घर में घुसकर ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया आईना, बेइज्जती से तिलमिलाया पड़ोसी देश
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 168 रन ही बना सकी। एक बार फिर बाबर आजम का फ्लॉप प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले अगर बाबर की फॉर्म नहीं लौटी, तो यह पाकिस्तान के लिए बड़ी परेशानी साबित हो सकती है।






