
सूर्यकुमार पत्नी के साथ उडुपी मंदिर पहुंचे (सौजन्यः एक्स)
उडुपी (कर्नाटक): टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी अब अपने-अपने घर लौट गए हैं। ऐसे में अब भारतीय टीम के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी पत्नी दिविशा शेट्टी के साथ उडुपी जिले के कापू मारिगुडी मंदिर (श्री हेल मरियम्मा मंदिर) में माथा टेका। साथ ही विश्व कप जीतने की खुशी में विशेष पूजा की।
सूर्यकुमार और दिविशा सोमवार को मेंगलुरु पहुंचे थे। उन्होंने हवाई अड्डे पर ही केक काटकर अपनी शादी की आठवीं सालगिरह मनाई थी। दिविशा मूल रूप से दक्षिण कन्नड़ के तटीय क्षेत्र की रहने वाली है। मंदिर के अधिकारियों के अनुसार दिविशा ने भारत के टी20 विश्व कप जीतने पर अपने पति के साथ कापू मारिगुडी मंदिर जाने का संकल्प लिया था।
#WATCH: Surya Kumar Yadav visits the Sri Hale Mariamma Temple in Udupi with his wife.#Udupi #Karnataka #SuryaKumarYadav #INDvsZIM@surya_14kumar pic.twitter.com/fkeSPSt900 — RoMan (@SkyXRohit1) July 9, 2024
उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार और दिविशा ने देवी कापू मरियम्मा को चमेली के फूलों की माला चढ़ाई और परिवार के लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान दिविशा को मंदिर में तुलु भाषा में बात करते देखा गया। सूर्यकुमार ने तुलु में भी बोलने की कोशिश की, जिससे मंदिर के अधिकारियों को सुखद आश्चर्य हुआ।
अधिकारियों ने सूर्यकुमार को मंदिर के इतिहास के बारे में भी बताया, जो इस क्षेत्र के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। भारतीय बल्लेबाज को इस दौरान हावेरी जिले में बन रही कापू मरियाम्मा मंदिर की भी जानकारी दी। नये मंदिर को करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि ‘गर्भगुड़ी’, ‘उचंगी गुड़ी’ और ‘सत्तुपौली’ का काम 90 फीसदी पूरा हो चुका है।
यह भी पढ़ें- डेविड वार्नर रिटायरमेंट के बाद भी मैदान पर आने को बेकरार! चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की जताई इच्छा
जानकारी के लिए बता दें कि सूर्यकुमार यादव भारत के टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के मुख्य हीरो रहे हैं। उन्होंने आखिरी ओवर में डेविड मिलर का बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच पकड़कर पूरा मैच भारत के कब्जे में कर दिया था। जिस तरह से उन्होंने यह कैच लपका था वह काबिल-ए-तारीफ था। आज भी उनके इस कैच की चर्चा होती है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






