Giriraj Singh vs Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी द्वारा ‘SIR’ (और चुनावी प्रक्रिया) पर सवाल उठाए जाने पर तीखा हमला बोला है। गिरिराज ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी नीति “मीठा-मीठा घूंट, तीता-तीता थू” वाली है। उन्होंने राहुल को “थेथरोलॉजी का मास्टर” करार दिया। सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अहंकार और हताशा (frustration) में जी रहे हैं क्योंकि एक गरीब का बेटा (नरेंद्र मोदी) सत्ता में है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल को न संविधान पर भरोसा है और न ही संवैधानिक संस्थाओं पर। गिरिराज सिंह ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर राहुल को सिस्टम पर भरोसा नहीं है, तो वे कर्नाटक, हिमाचल और तेलंगाना में जीती हुई अपनी सरकारों को भंग क्यों नहीं करते? जीतने पर सब ठीक, लेकिन हारने पर वे जजों और संस्थाओं पर सवाल उठाते हैं। इसके अलावा, उन्होंने ममता बनर्जी पर बंगाल में घृणा की राजनीति करने का आरोप भी लगाया।
Giriraj Singh vs Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी द्वारा ‘SIR’ (और चुनावी प्रक्रिया) पर सवाल उठाए जाने पर तीखा हमला बोला है। गिरिराज ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी नीति “मीठा-मीठा घूंट, तीता-तीता थू” वाली है। उन्होंने राहुल को “थेथरोलॉजी का मास्टर” करार दिया। सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अहंकार और हताशा (frustration) में जी रहे हैं क्योंकि एक गरीब का बेटा (नरेंद्र मोदी) सत्ता में है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल को न संविधान पर भरोसा है और न ही संवैधानिक संस्थाओं पर। गिरिराज सिंह ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर राहुल को सिस्टम पर भरोसा नहीं है, तो वे कर्नाटक, हिमाचल और तेलंगाना में जीती हुई अपनी सरकारों को भंग क्यों नहीं करते? जीतने पर सब ठीक, लेकिन हारने पर वे जजों और संस्थाओं पर सवाल उठाते हैं। इसके अलावा, उन्होंने ममता बनर्जी पर बंगाल में घृणा की राजनीति करने का आरोप भी लगाया।






