
सूर्यकुमार यादव (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs SA 2nd T20 Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का रोमांच जारी है। सीरीज की शुरुआत कटक में हुए पहले मुकाबले से हुई, जहां भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों के बड़े अंतर से हराया। इस जीत ने टीम इंडिया का आत्मविश्वास बढ़ा दिया है और अब मुल्लांपुर में होने वाले दूसरे मुकाबले में एक बार फिर दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए दूसरा टी20 मुकाबला काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। पहले मैच में उनका बल्ला नहीं चल पाया और वह मात्र 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। पिछले एक साल से सूर्या बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाए हैं। उनका आखिरी अर्धशतक अक्टूबर 2024 में हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ आया था। ऐसे में टीम और फैंस को उम्मीद है कि वह मुल्लांपुर में रन बनाएंगे और टीम को मजबूत शुरुआत देंगे।
इस मैच में सूर्या के पास एक बड़ा मील का पत्थर हासिल करने का मौका भी है। वह T20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने के बेहद करीब हैं। इस खास उपलब्धि को छूने के लिए उन्हें सिर्फ 47 रन बनाने होंगे। अभी उनके नाम T20 क्रिकेट में 343 मैचों की 317 पारियों में 8953 रन दर्ज हैं। अगर वह इस आंकड़े को छू लेते हैं, तो वह 9 हजार रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, फील्डिंग में भी सूर्यकुमार यादव एक खास उपलब्धि के करीब हैं। एक और कैच पकड़ते ही वह T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ देंगे। सूर्या अब तक 170 कैच ले चुके हैं और एबीडी के नाम भी इतने ही कैच दर्ज हैं। हालांकि, दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने यह आंकड़ा सूर्या से तीन मैच कम खेलकर हासिल किया था। सूर्या मौजूदा सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में सुरेश रैना को भी पीछे छोड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने जताई टीम इंडिया का कप्तान बनने की इच्छा, रोहित-विराट को लेकर कह दी ये बड़ी बात






