
इंग्लैंड को हराकर महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका (फोटो- सोशल मीडिया)
ICC Women’s ODI World Cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल गुवाहाटी के नेहरू स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रनों से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 319 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 42.3 ओवर में 194 रन पर ऑलआउट हो गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने सेमीफाइनल मुकाबले में कप्तानी पारी खेलते हुए टीम की जीत की नींव रखी। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन वोल्वार्ट ने शुरुआत से ही इंग्लिश गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। उन्होंने 143 गेंदों पर 20 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 169 रन की पारी खेली।
South Africa storm into the #CWC25 final 👏🇿🇦 pic.twitter.com/hU9nEPIsJX — ICC (@ICC) October 29, 2025
लौरा ने अपनी पारी की शुरुआत तैजमिन ब्रिट्स के साथ मिलकर की और पहले विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की। ब्रिट्स ने 45 रन बनाए। हालांकि, मिडल ऑर्डर के जल्दी आउट होने से टीम एक समय पर मुश्किल में आ गई थी, लेकिन वोल्वार्ट ने क्रीज पर टिके रहकर पारी को संभाला और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। लौरा वोल्वार्ट की यह पारी वर्ल्ड कप इतिहास की यादगार पारियों में शामिल हो गई। इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 10 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए 320 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। टीम के टॉप तीन बल्लेबाज डक पर आउट हो गए और स्कोरबोर्ड पर सिर्फ एक रन पर तीन विकेट गिर गए। इसके बाद कप्तान नैट सिवर-ब्रंट और एलिस कैप्सी ने मिलकर 107 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की।
कैप्सी ने 50 रन और ब्रंट ने 64 रन बनाए, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद इंग्लैंड की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। साउथ अफ्रीका के लिए मरिजेन कैप्प ने शानदार गेंदबाजी की और 42.3 ओवर में इंग्लैंड को 194 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 5 विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
Laura Wolvaardt and Marizanne Kapp bring out their best as Proteas seal #CWC25 final spot 👏#ENGvSA 📝: https://t.co/hiYZIwmt09 pic.twitter.com/S2yz9Cilw5 — ICC (@ICC) October 29, 2025
ये भी पढ़ें: एक साल बाद ODI में वापसी करेगी टीम इंडिया की ये स्टार खिलाड़ी, सेमीफाइनल से पहले दिया बड़ा बयान
इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड से कई पुरानी हारों का बदला भी ले लिया। टीम को पिछले दो वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने हराया था, लेकिन इस बार अफ्रीकी टीम ने इतिहास बदल दिया। अब सभी की निगाहें दूसरे सेमीफाइनल पर हैं, जो 30 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप 2025 में अपनी पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।






