
साउथ अफ्रीका टीम की महिला कप्तान लौरा वोल्वार्ट (फोटो- सोशल मीडिया)
Laura Wolvaardt Completes 5000 ODI Run: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम में आमने-सामने हैं। इस अहम मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली। वोल्वार्ड्ट ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए न केवल अर्धशतक पूरा किया, बल्कि इस दौरान कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।
लौरा वोल्वार्ड्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर के 5000 रन पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाली साउथ अफ्रीका की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। इतना ही नहीं, वह यह मुकाम हासिल करने वाली दुनिया की छठी महिला क्रिकेटर भी बनी हैं। 26 साल और 186 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल करके वोल्वार्ड्ट ने एक नया रिकॉर्ड बनाया। अब वह महिला वनडे क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं।
वोल्वार्ड्ट ने ये 5000 रन सिर्फ 117 पारियों में पूरे किए, जिससे वह पारी के लिहाज से यह कारनामा करने वाली दुनिया की दूसरी सबसे तेज महिला बल्लेबाज बन गईं। उनसे तेज यह रिकॉर्ड भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के नाम है, जिन्होंने मात्र 112 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था।
Laura Wolvaardt becomes the first South African to reach the 5000 mark in women’s ODIs 👏 She is the second-fastest to the milestone after Smriti Mandhana pic.twitter.com/zdWBgJrtGa — ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 29, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में वोल्वार्ड्ट का यह अर्धशतक उनके महिला वनडे वर्ल्ड कप करियर का 13वां पचासा रहा। इस पारी के साथ उन्होंने भारत की महान बल्लेबाज मिताली राज के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। मिताली ने 36 पारियों में 13 बार 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया था, जबकि वोल्वार्ड्ट ने यह उपलब्धि केवल 23 पारियों में हासिल कर ली। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड की डेबी हॉकले और इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स के नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में कई यादगार पारियां खेली हैं।
ये भी पढ़ें: मुझे गुंडा बना रहे हैं… BCCI से आखिरी लड़ाई के लिए तैयार हैं मोहम्मद शमी, वापसी पर दिया बड़ा बयान






