
रिचा घोष और शैफाली वर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
Shafali Verma Women Cricket ODI World Cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को एक बड़ी राहत मिली है। लंबे समय से टीम से बाहर चल रहीं स्टार बल्लेबाज शैफाली वर्मा की वनडे फॉर्मेट में वापसी हो गई है।
शैफाली वर्मा ने भारत के लिए आखिरी वनडे मुकाबला 29 अक्टूबर 2024 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद से वे भारतीय स्क्वॉड से लगातार बाहर थीं। इस वर्ल्ड कप के लिए भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि, प्रतिका रावल के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अब उन्हें भारतीय टीम में जगह दी गई है। इस तरह वह लगभग 366 दिन बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करेंगी।
टीम में वापसी के बाद शैफाली वर्मा ने अपनी खुशी के साथ-साथ प्रतिका रावल के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वे प्रतिका के चोटिल होने से काफी दुखी हैं, लेकिन ईश्वर ने शायद उन्हें कुछ अच्छा करने के लिए चुना है। उन्होंने बताया कि वे हाल ही में राष्ट्रीय महिला टी20 टूर्नामेंट में हरियाणा की कप्तानी कर रही थीं और शानदार फॉर्म में थीं। इसी वजह से वे मानसिक और तकनीकी रूप से पूरी तरह तैयार महसूस कर रही हैं।
न्यूज़ एजेंसी PTI से बातचीत में शैफाली ने कहा कि “एक खिलाड़ी के तौर पर प्रतिका के साथ जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। कोई नहीं चाहता कि किसी साथी खिलाड़ी को ऐसी गंभीर चोट लगे। लेकिन भगवान ने मुझे कुछ अच्छा करने के लिए भेजा है। मैं घरेलू क्रिकेट में अच्छी लय में थी और आत्मविश्वास से भरी हुई हूं।”
इसके आगे उन्होंने कहा कि यह सेमीफाइनल उनके लिए नया नहीं है क्योंकि वह पहले भी इस तरह के बड़े मैच खेल चुकी हैं। अब उनके लिए सबसे जरूरी बात मानसिक मजबूती बनाए रखना है ताकि टीम को जीत दिलाने में योगदान दे सकें।
शैफाली ने आगे बताया कि जैसे ही वे टीम से जुड़ीं, सभी खिलाड़ियों ने उनका दिल खोलकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कोच, कप्तान और सीनियर खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने उन्हें अपना नैसर्गिक खेल खेलने की सलाह दी है। टीम के साथ इस माहौल ने उन्हें और भी आत्मविश्वास दिया है। अब सभी की नजरें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले इस सेमीफाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहां शैफाली का प्रदर्शन अहम साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें: संन्यास के बाद भी कायम है इस दिग्गज का जलवा, ये है टी20 में छक्कों की बरसात करने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
शैफाली वर्मा अब तक भारत के लिए 29 वनडे मुकाबले खेल चुकी हैं, जिनमें उन्होंने 644 रन बनाए हैं। अपने आक्रामक अंदाज और तेज शुरुआत के लिए जानी जाने वाली यह युवा बल्लेबाज अब एक बार फिर टीम इंडिया के लिए बड़ा योगदान देने को तैयार है।






