
लौरा वोल्वार्ड्ट ने महिला वर्ल्ड कप में रचा इतिहास (फोटो- सोशल मीडिया)
Laura Wolvaardt: गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम में खेले जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने कमाल की बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। इंग्लैंड के खिलाफ इस अहम मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक जड़ा और 169 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 20 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। वोल्वार्ड्ट की इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने कई नए रिकॉर्ड अपने नाम किए, वहीं उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया जो आज तक कोई भी महिला कप्तान नहीं कर सकी थी।
साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में ओपनिंग करते हुए शानदार शुरुआत की। उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों पर जोरदार हमला बोला और 115 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह उनके वनडे करियर का 10वां शतक रहा। खास बात यह है कि उन्होंने महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में नॉकआउट मुकाबले में शतक लगाने वाली पहली कप्तान बनकर इतिहास रच दिया। इससे पहले कोई भी महिला कप्तान यह उपलब्धि हासिल नहीं कर सकी थी।
One of the all-time great @cricketworldcup knocks from Proteas skipper Laura Wolvaardt 🥵 Watch #ENGvSA LIVE in your region, #CWC25 broadcast details here ➡️ https://t.co/ULC9AuHQ4P pic.twitter.com/Qjlhdx4Nk9 — ICC (@ICC) October 29, 2025
लौरा वोल्वार्ड्ट की यह 169 रनों की पारी साउथ अफ्रीका के वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मरीजैन कप के नाम था, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 102 रन बनाए थे। लिंडा ओलिवियर और तजमिन ब्रिट्स ने भी 101 रनों की पारी खेली थी, लेकिन वोल्वार्ड्ट ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: संन्यास के बाद भी कायम है इस दिग्गज का जलवा, ये है टी20 में छक्कों की बरसात करने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी 171 रन की है, जो भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी। लौरा वोल्वार्ड्ट इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 3 रन पीछे रह गईं। उनकी इस पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 7 विकेट पर 319 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह साउथ अफ्रीका का महिला वनडे वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर है। इससे पहले टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 312/9 रन बनाए थे। लौरा वोल्वार्ड्ट की यह पारी सिर्फ साउथ अफ्रीका के लिए नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट के इतिहास में भी यादगार बन गई है।






