स्मृति मंधाना (फोटो- सोशल मीडिया)
Women’s ODI World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों मिशन वर्ल्ड कप 2025 में पूरी ताकत झोंक रही है। टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अब तक अपने शुरुआती दो मुकाबले शानदार अंदाज में जीते हैं और अब तीसरे मैच की बारी है। हालांकि, टीम की सबसे बड़ी ताकत मानी जाने वाली सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की फॉर्म फिलहाल चिंता का विषय बनी हुई है। उन्होंने भले ही इस साल एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया हो, लेकिन वर्ल्ड कप में उनके बल्ले से उम्मीद के मुताबिक रन नहीं निकल पा रहे हैं।
स्मृति मंधाना ने अब तक 2025 वर्ल्ड कप में तीन मुकाबले खेले हैं, लेकिन उनके बल्ले से कुल **54 रन** ही निकले हैं। इस दौरान उनका औसत मात्र 18.00 का रहा है और स्ट्राइक रेट 72.97 का। उनके जैसे अनुभवी और विस्फोटक बल्लेबाज से यह प्रदर्शन निराशाजनक कहा जा सकता है। खास बात यह है कि हर मैच में उन्हें अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वे उन पारियों को बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकाम रहीं।
अगर वर्ल्ड कप से पहले के आंकड़ों पर नजर डालें, तो स्मृति मंधाना का प्रदर्शन बिल्कुल अलग था। 2025 विश्व कप से पहले उन्होंने इस साल कुल 14 पारियां खेलीं थीं, जिनमें 928 रन बनाए थे। उस दौरान उनका औसत 66.28 और स्ट्राइक रेट 115.85 का रहा था। ये आंकड़े दिखाते हैं कि वर्ल्ड कप शुरू होने के बाद उनके खेल में अचानक गिरावट आई है। जो बल्लेबाज साल भर टीम इंडिया की रन मशीन बनी रही, वही अब फ्लॉप शो दे रही हैं।
स्मृति मंधाना की खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए बड़ी चिंता है। टूर्नामेंट अभी लंबा है और आगे के मुकाबलों में टीम को उनके बल्ले से बड़ी पारियों की सख्त जरूरत होगी। बाकी बल्लेबाजों और गेंदबाजों के दम पर टीम ने शुरुआती दो मैच जरूर जीते हैं, लेकिन केवल टीम वर्क के भरोसे पूरे टूर्नामेंट में जीत हासिल करना मुश्किल होगा। मंधाना जैसी क्लासिक ओपनर जब रन बनाती हैं, तो टीम को एक मजबूत शुरुआत मिलती है, जिससे मिडिल ऑर्डर को खेलने में आसानी होती है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में ‘दिल’ जीतेंगे शुभमन गिल! रचेंगे इतिहास? डॉन ब्रैडमैन के साथ जुड़ेगा नाम
टीम इंडिया ने अपना तीसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला, जहां शुरुआत तो ठीक रही, लेकिन जैसे ही स्मृति मंधाना का विकेट गिरा, टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरने लगी। एक के बाद एक विकेट गिरने लगे और भारतीय टीम बैकफुट पर चली गई। यह स्पष्ट है कि मंधाना का विकेट टीम की मानसिकता पर गहरा असर डालता है। अब टीम और फैंस की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि स्मृति मंधाना जल्द ही अपना पुराना फॉर्म वापस पाएं। अगर वह विश्व कप से पहले की लय में लौट आईं, तो भारत का “मिशन वर्ल्ड कप 2025” फिर से मजबूती से पटरी पर लौट सकता है।