
स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
IND W vs SA W Final Match 2025: नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले की शुरुआत बारिश के कारण लगभग दो घंटे देरी से हुई, लेकिन जैसे ही खेल शुरू हुआ, भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी लेकर आईं टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना। उन्होंने मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया।
साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वाडर्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पारी की शुरुआत की। स्मृति ने जैसे ही अपनी पारी का 21वां रन पूरा किया, उन्होंने भारतीय क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।
स्मृति मंधाना का इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म जारी है। वह आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अब तक 400 से अधिक रन बना चुकी हैं और भारतीय महिला खिलाड़ी के तौर पर एक ही वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड मिताली राज के नाम था, जिन्होंने 2017 महिला वनडे वर्ल्ड कप में 409 रन बनाए थे। वहीं, मंधाना इस बार अब तक 416 से ज्यादा रन बना चुकी हैं। उनकी इस लाजवाब उपलब्धि ने न केवल उन्हें भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक खास स्थान दिलाया है, बल्कि टीम इंडिया की सफल अभियान में उनकी अहम भूमिका को भी उजागर किया है।
स्मृति ने पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया को कई मौकों पर मजबूत शुरुआत दी। उनकी ओपनिंग पार्टनरशिप शेफाली वर्मा के साथ टीम के लिए बड़ी पूंजी साबित हुई। खासकर नॉकआउट मुकाबलों में उनकी स्थिरता और आक्रामकता का संतुलन भारत की जीत में अहम रहा।
फाइनल मुकाबले से पहले दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वाडर्ट ने एक जैसी टीम संयोजन को बरकरार रखा। बारिश के कारण खेल में हुई देरी के बावजूद दोनों टीमों का उत्साह कम नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें: टीम डेविड ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ T20I का लगाया सबसे लंबा छक्का, वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे आप!
भारत के लिए स्मृति और शेफाली ने शानदार शुरुआत दी और भारतीय टीम को मजबूत पोजिशन में पहुंचाने की दिशा में कदम बढ़ाए। मंधाना की ऐतिहासिक उपलब्धि ने इस फाइनल मुकाबले को और यादगार बना दिया है।






