भुभमन गिल की अंपायर से हुई बहस (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 csx गुजरात टाइटंस (GT) शुभनम गिल की कप्तानी में शानदार फॉर्म से गुजर रही है। बीते गुरुवार 2 मई को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 38 रन के अंतर से मात दी। मौजूदा सीजन में गुजरात ने शुभमन गिल की अगुवाई में कुल 10 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को सात मुकाबलों में जीत जबकि तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
हैदराबाद को हराने के साथ ही गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस के बाद दूसरे स्थान पर आ गई है। एसआरएच से मुकाबले के बाद गुजरात टाइंटस की जीत से ज्यादा कप्तान शुभमन गिल की चर्चा हो रही है। शुभमन गिल की इस चर्चा के पीछे का कारण मैच के दौरान उनकी अंपायर के बहस होना है। हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान जीटी के कप्तान की अंपायर के साथ दो बार बहस हो गई।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 14वें ओवर के दौरान गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल अंपायर के साथ बहस करते हुए देखे गए। दरअसल, इस ओवर में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के खिलाफ LBW की अपील हुई थी, लेकिन फील्ड अंपायन ने उन्हें नॉट आउट करार दिया।
जिसके बाद जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने रिव्यू लेने का फैसला किया। लेकिन तीसरे अंपायार ने ‘अंपायर कॉल’ ks आधार फील्ड अंपायर को उनके फैसले को बरकरार रखने को कहा। इस हिसाब से अभिषेक शर्मा को जीवनदान मिल गया। इस फैसले से गिल बेहद नाराज हो गए। जिसके बाद उन्होंने फील्ड अंपायर पर अपना गुस्सा जाहिर कर दिया। अब उनका ये वीडियों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
not dj playing udta punjab the whole time gill doing kalesh w the umpires😭😭
— Rizwi!! SHUBMAN BAISED🦋💙 (@Rizwibackup) May 2, 2025
Calm down gill#shubmangill pic.twitter.com/tZ42QrCWyl
— RVCJ Sports (@RVCJ_Sports) May 2, 2025
Me watching Shubman Gill scoring runs at Ahmedabad against pat Cummins team #GTvsSRH pic.twitter.com/AnBAU4acmg
— aman. (@6o4xAM) May 2, 2025
Shubman Gill in “Aaja bhid le” mood pic.twitter.com/Br8deGE3ZK
— Darshannn (@D4Dramatic) May 2, 2025
खेल जगत की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अगर बात करें कप्तान गिल की हैदराबाद के खिलाफ पारी को तो मुकाबले में उन्होंने 76 रन बनाए। उन्होंने ये रन 200 की स्ट्राइक रेट के साथ बनाए। ये ही कारण रहा कि गुजरात की टीम हैदराबाद को 200+ स्कोर देने में कामयाब हो पाई। गुजरात ने 20 ओवर में हैदराबाद को 224 रन का स्कोर दिया। इसके जवाब में हैदराबाद 20 ओवर के दौरान 186 रन ही बना सकी। नतीजा ये रहा के एसआरएच मुकाबले को 38 रन के अंतर से हार गई।