भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Asia Cup 2025: विराट कोहली और रोहित शर्मा की गौरमौजूदगी में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने अपने दमदार प्रदर्शन ने पूरे विश्व क्रिकेट को अपनी ओर आकृषित किया। पांच मैच की इस सीरीज के बाद टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी इस वक्त अपने-अपने घरों में आराम फरमा रहे हैं। इसके बाद टीम को एशिया कप 2025 में हिस्सा लेना है। इसकी शुरुआत अगले महीने की तारीख 9 सितंबर से होने वाली है।
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 19 अगस्त को करने वाली है। अब तक टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है। खबर है कि 19 अगस्त को मुंबई में बीसीसीआई की चयन समिति बैठक करेगी। इसके बाद एशिया कप के लिए स्क्वॉड का भी ऐलान हो जाएगा। उससे पहले खिलाड़ियों के सिलेक्शन को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। इसमें कुछ खिलाड़ी बाहर तो कुछ खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब दिख रहे हैं। आइए एक नई रिपोर्ट के बारे में जान लेते हैं।
इस वक्त क्रिकबज की एक नई रिपोर्ट सामने आ रही है। ये रिपोर्ट स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल व उनके फैंस को परेशान करने वाली है। आईपीएल 2025 में अपनी कप्तानी के दौरान बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले गिल की टी20 टीम में वापसी मुश्किल दिख रही है। गिल ने इंग्लैंड दौरे में भी खूब रन बनाए थे। बावजूद इसके वो एशिया कप में टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं। वहीं, स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी एशिया कप में टीम इंडिया से बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है।
🚨 MASSIVE UPDATE ON ASIA CUP 2025 🚨 (Cricbuzz).
– Gill and Siraj unlikely to be picked.
– Samson & Abhishek locked in as openers.
– Jaiswal likely as a backup opener.
– Harshit or Prasidh could find a spot. pic.twitter.com/8w7OgMnOr5— Tanuj (@ImTanujSingh) August 17, 2025
क्रिकेबज की रिपोर्ट में बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की जगह पक्की होने की बात कही जा रही है। वहीं, यशस्वी जायसवाल भी स्क्वॉड में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। लेकिन उनके लिए ये जगह बैकअप ओपनर के तौर पर होगी।
ये भी पढ़ें: BCCI का संदीप पाटिल को सम्मान, जन्मदिन पर भारतीय क्रिकेट में दिए योगदान को किया याद
वहीं, स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह तो फिक्स है। यदि बुमराह की जगह होगी तो फिर युवा गेंदबाज हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा में से एक ही खिलाड़ी को स्क्वॉड में जगह दी जाएगी। अर्शदीप सिंह पिछले कई समय से भारत की टी20 टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में उनकी जगह कोई नहीं ले पाएगा। स्पिन डिपार्टमेंट में चाइनामैन कुलदीप यादव और मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती टीम में जगह बना सकते हैं।