प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: AI)
Arabian Sea Palghar News: मुंबई समेत तटीय इलाकों में बारिश का कहर जारी है। इस बीच पालघर में एक समुद्री खतरा मंडरा रहा है। नौसेना, कोस्ट गार्ड और स्थानीय पुलिस सतर्क अलर्ट पर है। अरब सागर में एक मालवाहक जहाज से कुछ कंटेनरों गिरे है। इसके बहकर आने की आशंका के बारे में उच्च अधिकारियों से संदेश मिला है। इसके बाद महाराष्ट्र की पालघर पुलिस को सतर्क कर दिया गया है।
पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार, ‘MV Phonnix 15’ नामक कार्गो जहाज जब ओमान के सालाह बंदरगाह से करीब 20 नॉटिकल मील आगे बढ़ा, तो उसका संतुलन बिगड़ गया। जिसके कारण जहाज से 48 कंटेनर गिर गये। नौवहन महानिदेशालय ने सूचित किया है कि जहाज से कुल 48 कंटेनर समुद्र में गिरे हैं, जिसमें से अब तक 8 बरामद कर लिये गये जबकि अन्य की या तो डूबने या किनारे की ओर बह जाने की आशंका है।
सोमवार को प्रसारित मैसेज में सफाला, केलवा, सतपति, तारापुर, वानगांव, दहानू और घोलवड सहित पालघर जिले के सभी समुद्री और खाड़ी पुलिस थानों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया। पालघर पुलिस ने कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये केंद्रीय समुद्री एजेंसियों के साथ समन्वय में कोंकण तटरेखा पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में बारिश-बाढ़ से हाहाकार, मुंबई-नांदेड़ में मची तबाही, मराठवाड़ा में 7 की मौत
संदेश में यह भी निर्देश दिया गया कि यदि स्थानीय मछुआरों, तटीय इलाके के ग्रामीणों या गश्ती दलों को तैरता कंटेनर या उससे जुड़ी सामग्री दिखायी देती है तो उन्हें फौरन भारतीय नौसना, तटरक्षक और पालघर पुलिस को इसकी जानकारी देनी चाहिये।
बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले चार दिनाें से बारिश का कहर जारी है। जलाशयों का जलस्तर बढ़ गया। नदी नाले उफान पर है। इससे समुद्र में भी तेजी से हलचल हाे रही है। मौसम विभाग ने मुंबई, पालघर समेत कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
मध्य रेलवे ने भारी बारिश के बाद पटरियों पर जलभराव होने के कारण मंगलवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) और कुर्ला स्टेशन के बीच हार्बर लाइन पर अपनी लोकल रेल सेवाएं निलंबित कर दी हैं।कुर्ला और सायन स्टेशन के बीच मुख्य लाइन पर भी पटरियों पर पानी भर जाने के कारण सेवाएं निलंबित कर दी गईं हैं।
मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मीठी नदी के उफान पर होने के कारण पटरियां लगभग 12 इंच तक पानी में डूब गईं जिसके कारण 11 बजकर 20 मिनट पर हार्बर लाइन की सेवाएं सीएसएमटी और कुर्ला के बीच स्थगित कर दी गईं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)