शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल (फोटो- सोशल मीडिया)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने वाले है। इस टूर्नामेंट में एशिया की बड़ी टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। वहीं, भारतीय फैंस को टूर्मामेंट में भारतीय टीम के स्क्वॉड का इंतजार है। इस वक्त चयन समिति के स्क्वॉड का चयन करना भी किसी मुश्किल भरे काम से कम नहीं है। इसके पीछे का कारण टीम के पास खिलाड़ियों की भरमार होना है। इस वक्त हर पोजिशन के लिए भारत के पास दो या तीन खिलाड़ियों का विकप्ल मौजूद है। ये ही कारण है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति एशिया कप 2025 के स्क्वॉड को लेकर काफी चिंतित है।
टीम इंडिया के पास इस वक्त ओपनर्स के चार विकल्प मौजूद हैं। ये ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनमें से आप किसी को भी बाहर नहीं बिठाना चाहेंगे। इसमें अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का नाम शामिल है। इसी को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रविंचंद्रन अश्विन ने अपनी राय दी है।
उन्होंने कहा है कि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का एशिया कप 2025 को टीम इंडिया में चयन लगभग तय है। अश्विन का मानना है कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद यशस्वी का चयन करना ही होगा, क्यों कि वो 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी बैकअप ओपनर के तौर पर स्क्वॉड में शामिल थे।
अपने यूट्यूब चैनल पर आर. अश्विन क्रिकेट व टीम इंडिया को लेकर अपनी राय देते हुए नजर आते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एशिया कप 2025 को लेकर बात करते हुए कहा कि “एशिया कप को लेकर को लेकर कुछ बातें हो रही हैं। पहला सवाल जो सबके मन में आता है, वो यह है कि क्या शुभमन गिल टी20 टीम में फिट बैठते हैं, क्योंकि पिछले वर्ल्ड कप में यशस्वी जायसवाल बैकअप ओपरन थे। ये ही कारम है कि जायसवाल का खेलना स्वाभाविक है। रोहित शर्मा उस टीम का हिस्सा नहीं होंगे, इसलिए जायसवाल को खेलना स्वाभाविक होगा।”
ये भी पढ़ें: BCCI को जसप्रीत बुमराह ने दिया अपडेट, Asia Cup 2025 में उपलब्धता पर साफ की स्थिति
इसके आगे पूर्व स्पिन गेंदबाज ने कहा- “अब दूसरा सलामी बल्लेबाज कौन होगा? शुभमन गिल ने एक बेहतरीन सीरीज खेली थी। क्या वह टीम में वापसी कर सकते हैं? संजू सैमसन ने भारत के लिए टी20 में सलामी बल्लेबाज के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसलिए मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं के लिए यह एक मुश्किल स्थिति है। क्या श्रेयस अय्यर वापसी कर सकते है? चयनकर्ताओं को कई फैसले लेने हैं। भले ही बात करने के लिए बहुत कुछ हो, लेकिन भारतीय टी20 टीम एक सफल टीम रही है।”