वीरेंद्र सहवाग (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग आएदिन अपने बयान से चर्चा में रहते हैं। इन दिनों सहवाग कॉमेंट्री से हर रोज सोशल मीडिया में बनें रहते हैं। इस दौरान कई बार उनकी तारीफ होती हो तो वहीं, कई बार वो नए विवादों को जन्म दे देते हैं। इस बार भी आईपीएल 2025 के दौरान कुछ इसी तरह की घटना होते हुए दिखाई दे रही है।
इस बार उन्होंने एक खिलाड़ी के लिए कुछ ऐसा कह दिया है, जिसके बाद सभी के कान खड़े हो गए। गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग इससे पहले जाटों वाले शब्द के लिए विवाद का हिस्सा बन गए थे। अब गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज व अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान के लिए उन्होंने पेट्रोल शब्द का इस्तेमाल कर दिया है।
बुधवार 9 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला खेला गया। ये मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा था। इस दौरान राशिद खान गुजरात के लिए 19वें ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर कमाल का छक्का जड़ दिया। इसके बाद दूसरी गेंद पर राशिद खान ने चौका भी जड़ दिया।
अपनी पारी की पहली दो गेंदों पर 10 रन बनाने के बाद राशिद ने तीसरी गेंद पर बाउंड्री लगाने की कोशिश की लेकिन वो इसमें नाकामयाब रहे। ऐसे में राशिद ने बाद की गेंदों में एक-एक रन लेने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने इस दौरान एक जगह तेज दौड़कर दो रन ले लिए। राशिद की इस स्पीड को देखकर कमेंटेटर भी चौंक गए। तब हिंदी कॉमेंट्री कर रहे सहवाग बोल पड़े कि, “राशिद खान शायद पेट्रोल पीकर आए हैं, तभी इतना तेज दौड़ रहे हैं।”
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेफरोन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर. साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और ईशांत शर्मा।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, फजलहक फारुखी, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे