बीईएल भर्ती 2025 (सौ. सोशल मीडिया)
BEL Vacancy 2025: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने ट्रेनी इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसके तहत योग्य उम्मीदवार BEL की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 610 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर, 2025 है।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रिकल से बीई, बीटेक या बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। भर्ती के लिए परीक्षा अक्तूबर में होगी। यह नौकरी तकनीकी क्षेत्र वाले युवाओं के लिए एक बेहतर अवसर है। जिसमें अच्छा वेतन और करियर ग्रोथ मिलेगा।
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान/कॉलेज से संबंधित विषय में बी.ई./बी.टेक/बी.एससी. (चार वर्षीय पाठ्यक्रम) इंजीनियरिंग की डिग्री उत्तीर्ण होनी चाहिए।
सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ओबीसी उम्मीदवारों के लिए तीन साल की छूट दी गई है। वहीं एससी और एसटी वर्ग के लिए 5 साल तक की छूट दी जाएगी।
इस परीक्षा का आयोजन बेंगलुरु में होगा। 25 अक्तूबर को इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल विषय की परीक्षा होगी और 26 अक्टूबर को कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रिकल विषय की परीक्षा होगी। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बीईएल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
इस भर्ती के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹177/- है। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। बीईएल में चयनित उम्मीदवारों को पहले साल 30000 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। दूसरे वर्ष में 35000 रुपए प्रतिमाह और तीसरे वर्ष में 40000 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।